Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Jio users here is How to permanently block spam calls and SMS on Jio number

Jio यूजर्स को राहत: अब परेशान नहीं करेंगे फालतू के Spam Calls-SMS, तुरंत करें ये काम

Jio Users Can Block Spam Calls & SMS: अगर आप इन फालतू के कॉल्स से अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं और आप जियो यूजर हैं तो बस कुछ सेटिंग बदलकर आप इन स्पैम कॉल्स और SMS के छुटकारा पा सकते हैं। जानिए पूरा प्रोसेस:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on

How Jio Users Can Block Spam Calls and SMS: आजकल फालतू के स्पैम कॉल और एसएमएस बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यदि आपको उम्मीद है कि AI और मशीन लर्निंग आपको इससे बचा लेगी, तो आप गलत हो सकते हैं क्योंकि साइबर अपराधी खुद ऐसी ही टेक्नोलॉजी का यूज कर रहे हैं। हाल ही में ट्राई ने स्पैम कॉल की समस्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 2.75 लाख से ज्यादा नंबरों को डिस्कनेक्ट कर दिया है और ऐसी एक्टिविटीज में शामिल लगभग 50 एंटिटीज को ब्लॉक कर दिया है। ऐसे अगर आप इन फालतू के कॉल्स से अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं और आप जियो यूजर हैं तो बस कुछ सेटिंग बदलकर आप इन स्पैम कॉल्स और SMS के छुटकारा पा सकते हैं।

यदि आप Jio नेटवर्क यूजर हैं, तो MyJio ऐप के माध्यम से एक बटन के एक क्लिक कर कॉल और मेसेज को आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं अपने जियो नंबर पर फेक कॉल्स और SMS को ब्लॉक करने का पूरा तरीका:

ये भी पढ़ें:3 महीने तक 18 OTT, 300 टीवी चैनल, बुलेट जैसी इंटरनेट स्पीड FREE दे रही ये कंपनी
स्पैम कॉल्स ब्लॉक करने का तरीका

Spam Calls & SMS को रोकने के लिए On करें ये सेटिंग

- इसके लिए सबसे पहले MyJio ऐप ओपन करें।

- यहां आपको More का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

- इधर आपको 'Do Not Disturb' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको फुल ब्लॉक और प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉकिंग ऑप्शन नजर आएंगे। यहां आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Black Friday Sale में 7000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus का सुपर कैमरा क्वालिटी फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें