Jio यूजर्स को राहत: अब परेशान नहीं करेंगे फालतू के Spam Calls-SMS, तुरंत करें ये काम
Jio Users Can Block Spam Calls & SMS: अगर आप इन फालतू के कॉल्स से अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं और आप जियो यूजर हैं तो बस कुछ सेटिंग बदलकर आप इन स्पैम कॉल्स और SMS के छुटकारा पा सकते हैं। जानिए पूरा प्रोसेस:
How Jio Users Can Block Spam Calls and SMS: आजकल फालतू के स्पैम कॉल और एसएमएस बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यदि आपको उम्मीद है कि AI और मशीन लर्निंग आपको इससे बचा लेगी, तो आप गलत हो सकते हैं क्योंकि साइबर अपराधी खुद ऐसी ही टेक्नोलॉजी का यूज कर रहे हैं। हाल ही में ट्राई ने स्पैम कॉल की समस्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 2.75 लाख से ज्यादा नंबरों को डिस्कनेक्ट कर दिया है और ऐसी एक्टिविटीज में शामिल लगभग 50 एंटिटीज को ब्लॉक कर दिया है। ऐसे अगर आप इन फालतू के कॉल्स से अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं और आप जियो यूजर हैं तो बस कुछ सेटिंग बदलकर आप इन स्पैम कॉल्स और SMS के छुटकारा पा सकते हैं।
यदि आप Jio नेटवर्क यूजर हैं, तो MyJio ऐप के माध्यम से एक बटन के एक क्लिक कर कॉल और मेसेज को आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं अपने जियो नंबर पर फेक कॉल्स और SMS को ब्लॉक करने का पूरा तरीका:
Spam Calls & SMS को रोकने के लिए On करें ये सेटिंग
- इसके लिए सबसे पहले MyJio ऐप ओपन करें।
- यहां आपको More का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- इधर आपको 'Do Not Disturb' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको फुल ब्लॉक और प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉकिंग ऑप्शन नजर आएंगे। यहां आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।