खुशखबरी! 3 महीने तक 18 OTT, 300 टीवी चैनल, बुलेट जैसी इंटरनेट स्पीड FREE दे रही ये कंपनी
Get 3 Month Internet FREE: अगर हम कहें कि आपको 3 महीने फ्री इंटरनेट की सुविधा मिल रही है तो क्या आप यकीन करेंगे? लेकिन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel ऐसा मौका दे रहा है। एक्साइटेल सुपर डील के तहत कंपनी अपने नए यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट दे रही है।
Get 3 Month Internet FREE: इंटरनेट हम सबकी जरूरत बन गया है। फिर चाहे वो पढ़ाई के लिए हो या ऑफिस का काम करने के लिए। ब्रॉडबैंड कनेक्शन हर घर की जरूरत बन गया है। यही वजह है कि ब्रॉडबैंड मार्केट में इन दिनों तगड़ा कॉम्पिटिशन चल रहा है। इसलिए लगभग सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह ऑफर्स ला रही हैं। अगर हम कहें कि आपको 3 महीने फ्री इंटरनेट की सुविधा मिल रही है तो क्या आप यकीन करेंगे? लेकिन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel ऐसा मौका दे रहा है।
Excitel अपने यूजर्स को एक शानदार ऑफर दे रहा है। एक्साइटेल सुपर डील के तहत कंपनी अपने नए यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट दे रही है। इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में 18 OTT और 150 टीवी चैनल्स भी मुफ्त में मिल रहे हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं एक्साइटेल की इस सुपर डील के बारे में:
Excitel सुपर डील में मिलने वाले बेनेफिट्स
एक्साइटेल इस ऑफर के तहत, ग्राहक 475 रुपये प्रति महीना का प्लान चुनकर 4 महीने तक सर्विस लेते हैं, तो 3 महीने का इंटरनेट बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यानी आप 4 महीने का पैसा देकर 9 महीने तक हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। Excitel आपको 300 Mbps तक की स्पीड के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट चलाने की सुविधा देता है।
स्पेशल ऑफर की बात करें तो इसमें Amazon Prime, Disney+Hotstar, Sony Liv, Alt Balaji समेत 18 ओटोटी प्लेटफॉर्म देखने का फायदा मिलेगा। आप अपने पसंदीदा शो, मूवी और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही प्लान में ग्राहकों को फ्री इंस्टॉलेशन का भी फायदा भी दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।