सामने आया Samsung Galaxy S25 Ultra का पहला वीडियो, बेहद खास होगा डिजाइन
सैमसंग का नया फ्लैगशिप लाइनअप Galaxy S25 Series अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा नए डिवाइस का पहला हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आ गया है, जिसमें कई अपग्रेड्स दिखे हैं।
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung हर साल की पहली तिमाही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप से पर्दा उठाती है और अगले साथ Galaxy S25 सीरीज लॉन्च होगी। अगले साल लेटेस्ट सीरीज में तीन मॉडल्स- वनीला, अल्ट्रा और स्लिम वेरियंट शामिल हो सकते हैं। नए डिवाइसेज से जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं और अब Galaxy S25 Ultra मॉडल का पहला हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आया है।
नए लीक्ड वीडियो में Samsung Galaxy S25 Ultra मॉडल की झलक दिखी है। इसमें दिखा है कि सैमसंग के नए फ्लैगशिप फोन में राउंडेड कॉर्नर्स मिलेंगे, जो मौजूदा Galaxy S24 Ultra में नहीं मिलते। पिछले लीक्स और रिपोर्ट्स में भी यही जानकारी सामने आई थी। हालांकि कैमरा मॉड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें Galaxy Z Fold 6 जैसा ही कैमरा सेटअप मिल सकता है। वीडियो लीक होने के बाद Android Authority की ओर से कुछ फोटोज भी शेयर किए गए हैं।
कई अपग्रेड्स के साथ आएगा नया Samsung फोन
इमेजेस से पता चला है कि Galaxy S25 Ultra में बेहतर डिस्प्ले और क्लीन डिजाइन के अलावा इसमें S-पेन को डिजाइन अपग्रेड मिल सकता है। S-पेन स्टायलस का हेड अब पहले के मुकाबले कर्व्ड हो सकता है और यह कर्व्ड फ्रेम के चलते आसानी से डिवाइस का हिस्सा बन जाएगा। इतना तो साफ हो गया है कि प्रीमियम फोन में S-पेन सपोर्ट मिलता रहेगा और ट्रेडिशनल डिजाइन के मुकाबले कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
साथ ही OneUI 7 के इंटरफेस की कुछ फोटोज भी लीक हुई हैं, जिनमें नया चार्जिंग इंडिकेटर और डिस्प्ले के कर्व्ड-एज दिखाए गए हैं। OneUI 7 के स्क्रीनशॉट्स से अपडेटेड आइकन, कैमरा ऐप और क्विक सेटिंग्स इंटरफेस सभी में हुए बदलावों का पता चला है। बता दें, Samsung Galaxy S25 Ultra का मॉडल नंबर SM-S938B सामने आया है। इसके अलावा कंपनी एक स्लिम डिवाइस भी पेश करने जा रही है।
पतले डिजाइन के साथ आएगा Samsung स्लिम फोन
अफवाहों की मानें तो फ्लैगशिप लाइनअप में एक Galaxy S25 Slim मॉडल भी शामिल हो सकता है, जिसे हल्के और पतले डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। कयास लग रहे हैं कि इसे iPhone 17 Air से टक्कर लेने के लिए उतारा जाएगा और यह पोर्टेबल डिजाइन के साथ आएगा। यह डिवाइस अल्ट्रा मॉडल के मुकाबले छोटे स्क्रीन साइज के साथ आ सकता है और उससे कहीं ज्यादा हल्का और पतला हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।