Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Foldable Samsung W25 with Gold Armor Aluminum Frame Launched in China

गोल्ड आर्मर फ्रेम वाला फोन लाया Samsung, बीच से हो जाता है फोल्ड; इतनी है कीमत

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने पड़ोसी मार्केट चीन में अपना नया फोल्डेबल फोन Samsung W25 नाम से लॉन्च किया है। इस डिवाइस को पतले डिजाइन और कैमरा अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 03:58 PM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने चीन में अपनी W-सीरीज में एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन शामिल किया है। इस लाइनअप में शामिल नए Samsung W25 को कई अपग्रेड्स मिले हैं और इसमें गोल्ड आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम के साथ प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है। इस फोन का डिजाइन काफी हद तक Galaxy Z Fold 6 से मिलता-जुलता है लेकिन इसमें कई सुधार किए गए हैं।

सैमसंग ने नए स्मार्टफोन को फोल्डेबल डिस्प्ले और मजबूत हिंज वाली बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ पेश किया है और इसमें सेरेमिक ब्लैक लोगो मिलता है, जिसपर 'Heart to the World' लिखा हुआ है। इसके अलावा इस डिवाइस में मैट टच के साथ गोल्ड आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। यही नहीं, नया फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले 1.5mm पतला है और फोल्ड होने के बाद इसकी मोटाई केवल 10.6mm रह जाती है।

ये भी पढ़ें:₹50 हजार की छूट पर 200MP कैमरा वाला Samsung फोन, फिर नहीं मिलेगा मौका

ऐसे हैं Samsung W25 के स्पेसिफिकेशंस

नए फोल्डेबल डिवाइस Samsung W25 में 8 इंच का QXGA+ (2184x1968 पिक्सल) वाला फोल्डेबल Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसके अलावा कवर स्क्रीन पर 6.5 इंच का HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले बाहर मिलता है, जो मेन डिस्प्ले जैसा ही रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस देता है। कवर डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा लेयर दी गई है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम मिलती है।

बैक पैनल पर 200MP मेन कैमरा सिस्टम मिलता है और ट्रिपल कैमरा सिस्टम में 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP कैमरा एक्सटर्नल स्क्रीन और 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा फोन ओपेन करने पर मिलता है। इसकी 4400mAh बैटरी को 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:इस फोन के पीछे भी लगी है स्क्रीन, ₹20 हजार रुपये में अनोखा फोन खरीदने का मौका

इतनी है Samsung W25 की कीमत

चीन में लॉन्च सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 15,999 युआन (करीब 188,500 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला मॉडल 17,999 युआन (करीब 212,000 रुपये) कीमत पर लॉन्च हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें