Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy two display 16GB RAM 50MP OIS camera phone at lowest price get Get 4000 rupees discount it just 16998 rupees

पूरे 4000 रुपये सस्ता हुआ दो डिस्प्ले, 50MP AI कैमरा, 16GB रैम वाला Ultra Fast फोन

कम कीमत में यूनिक डिज़ाइन और दो स्क्रीन वाला फोन खरीदने का मौका मिल रहा है। यह फोन पूरे 4000 रुपये की छूट पर बेचा जा रहा है। फोन में iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज के जैसा एक एक्शन बटन भी है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Lava Agni 3 5G at Lowest Price: हो जाइए खुश क्योंकि आपको कम कीमत में यूनिक डिज़ाइन और दो स्क्रीन वाला फोन खरीदने का मौका मिल रहा है। अमेजन अपनी लिमिटेड डील में लावा के इस लेटेस्ट फोन को पूरे 4000 रुपये की छूट पर बेचा जा रहा है। लावा का यह मिड-रेंज स्मार्टफोन Lava Agni 3 सबसे सस्ता ड्यूल स्क्रीन के साथ आने वाला है। इस फोन में आपको फ्रंट और बैक दोनों तरफ डिस्प्ले मिलती है। साथ ही फोन में 8GB की हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम है जिससे टोटल रैम 16GB की हो जाती है। इस फोन में iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज के जैसा एक एक्शन बटन भी है। आइए डिटेल में बताते हैं Lava Agni 3 5G पर मिलने वाले इस बेस्ट ऑफर के बारे में:

पूरे 4000 रुपये सस्ता हुआ दो डिस्प्ले, 50MP AI कैमरा, 16GB रैम वाला Ultra Fast फोन

Lava Agni 3 5G पर जबरदस्त छूट

लावा अग्नि 3 5G के बेस 8GB रैम और 128GB बिना चार्जर वाले वेरिएंट 20,998 रुपये में अमेजन पर लिस्टेड है। फोन पर 4000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है जिसका फायदा सभी लोग उठा सकते हैं। 4000 रुपये की छूट के बाद फोन की कीमत 16,998 रुपये रह जाती है। इस कीमत को और कम करने के लिए आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायद उठा सकते हैं। फोन पर 1000 रुपये की बैंक छूट और 12000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:₹9499 में खरीदें 6GB रैम, 50MP कैमरा, 4 साल नया रहने वाला Samsung का सस्ता फोन
Loading Suggestions...

वहीं अग्नि 2 यूजर्स को 8,000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर 499 रुपये में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी। लावा अग्नि 3 दो कलर ऑप्शन में आता है: हीदर ग्लास और प्रिस्टिन ग्लास।

Lava Agni 3 5G में हैं ये धांसू फीचर्स

लावा अग्नि 3 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K 3D कर्व्ड प्राइमरी डिस्प्ले है। पीछे की तरफ इसमें 1.74 इंच की AMOLED स्क्रीन है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X प्रोसेसर के साथ आता है। लावा अग्नि 3 फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है। इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए 16GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है।

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में OIS + EIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 3X ऑप्टिकल ज़ूम + EIS के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको EIS के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। लावा अग्नि 3 में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। लावा अग्नि 3 फोन में आपको डॉल्बी एटमॉस, आईफोन जैसा एक्शन की बटन है।

ये भी पढ़ें:Flipkart BSD सेल में ₹5999 में मिल रहे Smart TV; देखें ये 22 पैसा वसूल डील्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।