होली में फोन भीगने की टेंशन खत्म, ₹13500 में खरीद लें Oppo, Realme वॉटरप्रूफ 5G फोन, 13 मार्च तक ऑफर
Best Waterproof Phones Under Rs 14000: बिंदास खेले होली, इस होली आप इन बजट फोन्स के साथ बिना फोन के गिला होने की टेंशन लिए करें एंजॉय। क्योंकि 13,500 रुपये से भी कम में खरीदने को मिल रहे हैं ये दो वाटरप्रूफ फोन्स। देखें लिस्ट में कौन-कौन:

Best Waterproof Smartphones Under Rs 14000: होली पर अगर आपको फोन भीगने की टेंशन है और इसीलिए आप फोन नहीं खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हम आपको बता रहे हैं बजट रेंज के दो ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जो वाटरप्रूफ हैं और अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। इन दोनों लेटेस्ट फोन्स को 13,500 रुपये से भी कम में खरीद पाएंगे। ये फोन्स किफायती दाम में जबर्दस्त फीचर ऑफर करते हैं। ऐसे में इसे आप होली में वॉटर डैमेज की ज्यादा चिंता न करते हुए आराम से इन्हें यूज कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस होली स्पेशल लिस्ट में कौन से दो फोन आपके लिए बेस्ट हैं।
Realme P3x 5G
आईपी69 रेटिंग वाले रियलमी के इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से बैंक छूट के साथ 13,499 में खरीद सकते हैं। Realme P3x 5G का डिजाइन काफी पतला और हल्का है। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी है, जिसे लेकर दावा है कि वह दो दिनों तक चल जाएगी।
मिलते जुलते मोबाइल
और मोबाइल देखें
फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6400 5जी प्रोसेसर लगाया गया है। 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा इसके बैक में मिलता है। फ्रंट में भी एक एआई कैमरा दिया गया है। यह फोन IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है यानी की आपका फ़ोन किसी भी चीज़ के लिए तैयार है। चाहे वह रंगों की धूल हो, पानी की बारिश हो।
OPPO K12x 5G
मजबूती के लिए मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला यह फोन बैंक डिस्काउंट के बाद 12,249 रुपये में आप खरीद सकते हैं। OPPO K12x 5G के साथ आपको 360° डैमेजप्रूफ आर्मर बॉडी मिलती है। ऐसे में डेली यूज में यदि फोन गलती से गिर भी जाता है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। फोन को IP54 की रेटिंग भी मिली है जो कि फोन को वाटर और डस्टप्रूफ बनाता है। इसके साथ स्प्लैश टच भी है यानी हाथ गीले होने पर भी आप फोन को इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें 5100mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।