Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big shock for Reliance Jio users as Jio Removed JioCinema from Additional Benefits of Mobile Plans

Jio यूजर्स को बड़ा झटका, चुपके से हटाया सभी Plans में मिलने वाला ये खास फायदा

Jio Removed This Benefit: रिलायंस जियो ने अपने यूजर को एक बड़ा झटका दिया है। जियो ने सभी प्लान में मिलने वाली इस फ्री सुविधा को अब बंद कर दिया है। जियो ने अपने मोबाइल प्लान से JioCinema को हटा दिया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
Jio यूजर्स को बड़ा झटका, चुपके से हटाया सभी Plans में मिलने वाला ये खास फायदा

Jio Removed JioCinema From Mobile Plans: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर को एक बड़ा झटका दिया है। जियो ने सभी प्लान में मिलने वाली इस फ्री सुविधा को अब बंद कर दिया है। जियो ने हाल ही में अपने मोबाइल प्लान से JioCinema को हटा दिया है। JioCinema का अब डिज्नी+हॉटस्टार के साथ विलय होकर JioHotstar बन गया है। रिलायंस जियो अब तक अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों मोबाइल प्लान के साथ फ्री में JioCinema का लाभ देता था।

रिलायंस जियो ने अब इस बेनिफिट को अभी प्लान्स से हटा दिया है कंपनी अब इसे पेश नहीं करती क्योंकि JioCinema अब एक स्टैंडअलोन प्लेटफॉर्म नहीं है। JioCinema जियो ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा था। हालांकि इसमें JioCinema प्रीमियम की पेशकश नहीं थी।

ये भी पढ़ें:होली पर FREE मिल रही 29 दिन की Validity, अब 365 दिन नहीं कटेगा फोन, खर्च 4 रुपए

अब जियो प्लान्स के साथ मिलेंगे सिर्फ ये दो फायदे

JioHotstar की घोषणा के बाद यह स्वाभाविक था कि रिलायंस जियो JioCinema का लाभ हटा देगा। रिलायंस जियो अभी भी अपने प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ के रूप में दो Jio ऐप्स प्रदान करता है - JioTV और JioCloud। JioTV एक और ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म है। JioTV के तहत, यूजर्स लाइव टीवी देख सकते हैं और कई ओटीटी प्लेटफार्मों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए इसकी प्रीमियम सदस्यता भी खरीद सकते हैं।

JioHotstar के तहत Disney+ Hotstar और JioCinema के कंटेंट को मर्ज कर दिया गया है। अगर आप रिलायंस जियो से JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री में पाना चाहते हैं तो अब आपको इन प्लान्स से रिचार्ज करना होगा।

रिलायंस जियो के फ्री JioHotstar ऑफर करने वाले प्लान्स की लिस्ट

ये हैं फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले जियो के प्रीपेड प्लान्स: 195 रुपये और 949 रुपये का प्लान, डिटेल में जानिए इन प्लान्स में मिलने वाले फायदों के बारे में:

Jio के 195 रुपये वाले प्लान के फायदे

जियो का 195 रुपये वाला प्लान पूरे 90 दिन यानी 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 15GB हाई स्पीड डेटा और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन पूरे 90 दिनों के लिए मिलता है।

Jio के 949 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स

इस प्लान में आपको पूरे 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ में रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके साथ ही जियो के इस प्लान में आपको पूरे 3 महीने के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:होली पर घर ले आएं सबसे सस्ता 32 इंच Smart TV, अभी खरीदें सिर्फ 5,799 रुपये में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें