Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news break all records Nothing Phone 2a Plus Community Edition sells out in 3 minutes

Nothing के इस फोन का जमकर चला जादू, 3 मिनट में हुआ Out of Stock, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Nothing के कस्टम स्मार्टफोन फोन (2a) कम्युनिटी एडिशन को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल है। यह फोन 3 मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया। इस फोन में 50MP Samsung GN9 है, जो OIS, EIS, और 10x डिजिटल जूम के साथ 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 12:40 PM
share Share
Follow Us on

Nothing This Phone Sold Out in 15 Minutes: Nothing के कस्टम स्मार्टफोन, नथिंग फोन (2a) कम्युनिटी एडिशन को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल है। यह फोन 3 मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया। नथिंग फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन मुख्य रूप एक नए डिजाइन के साथ आता, जिसे कम्युनिटी ने मिलकर डिज़ाइन किया गया है। इस फोन की नथिंग ने सिर्फ 1000 यूनिट्स को रिलीज किया था।

नथिंग फोन (2a) के कम्युनिटी एडिशन की सेल नथिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर आज से शुरू हुई। यह सेल सिर्फ उन लोगों के लिए स्टार्ट हुई जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि नथिंग फोन (2a) के कम्युनिटी एडिशन के लिए 48 देशों में 19,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन देखने को मिले, और केवल 3 मिनट में फोन (2ए) का यह एडिशन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया। फोन को सिर्फ ऑनलाइन सेल किया गया है।

ये भी पढ़ें:6500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ रहा नया OnePlus फोन

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition की कीमत और फीचर्स

Nothing Phone (2a) Community Edition सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह Community Edition फोन 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। फोन 120Hz डिस्प्ले, टच सैंपलिंग रेट 240Hz, 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेशन के साथ आती है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और एनएफसी का भी सपोर्ट मिलता है।

यह फोन MediaTek Dimensity 7350 Pro चिपसेट के साथ आता है। कैमरा स्पेक्स की बात करें तो इस फोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP Samsung GN9 है, जो OIS, EIS, और 10x डिजिटल जूम के साथ 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP Samsung JN1 लेंस दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 की रेटिंग मिलती है।

ये भी पढ़ें:ये है Vivo का सबसे सस्ता OIS कैमरे वाला फोन, हिलने पर भी Blur नहीं होगी फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें