ये है Vivo का सबसे सस्ता OIS कैमरे वाला फोन, हिलने पर भी Blur नहीं होगी फोटो, जानें कीमत
Cheapest OIS Vivo Phone: Vivo T3 भारत में OIS कैमरे वाला सबसे सस्ता Vivo स्मार्टफोन है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर है जो 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फोन में Sony OIS एंटी नो शेक कैमरा दिया गया है।
Cheapest OIS Vivo Phone: Vivo T3 भारत में OIS कैमरे वाला सबसे सस्ता Vivo स्मार्टफोन है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर है जो 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 5G कनेक्टिविटी भी है। फोन में Sony OIS एंटी नो शेक कैमरा दिया गया है। अगर आप 20 हजार रुपये से कम में एक अच्छा कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Vivo T3 आपके लिए है। आइए डिटेल में बताते हैं इस फोन के बारे में:
Vivo T3 5G की कीमत
वीवो का यह फोन दो वैरिएंट में आता है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 256GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 20,499 रुपये है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट, JioMart, रिलायंस डिजिटल और पार्टनर रिटेलर्स पर बेचा जाता है।
फ्लिपकार्ट पर Vivo T3 पर मिलने वाले बैंक ऑफर्स: सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,500 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 5% कैशबैक मिलेगा। Vivo T3 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन क्रिस्टल फ्लेक और कॉस्मिक ब्लू में ख़रीदा जा सकता है।
Vivo T3 5G के फीचर्स
वीवो के इस फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 7200 (4 nm) ऑक्टा-कोर चिपसेट है। फोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट दिया जाएगा। यह फोन स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।
Vivo T3 5G फोन में 50MP OIS कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 MP बोकेह कैमरा दिया गया है। फोन में 1st Sony IMX882 सेंसर दिया गया है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कैपिबिलिटी के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सेंसर है। बैटरी की बात करें तो इसमें 44W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।