Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 64mp camera 5g smartphone under 20000 rupees discount on poco x6 5g

₹20 हजार से कम में 64MP कैमरा वाला 5G फोन, 12GB रैम मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट

पोको के 64MP कैमरा वाले 5G स्मार्टफोन Poco X6 5G को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस फोन को 20,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 March 2024 02:49 PM
share Share

कम बजट में बेहतरीन कैमरा और फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Poco X6 5G पर बढ़िया डील मिल रही है। इस स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम रह जाती है। इस स्मार्टफोन में 64MP कैमरा सेटअप के अलावा पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी मिलती है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा इसपर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है।

ऐसे हैं Poco X6 5G के स्पेसिफिकेशंस

पोको बजट स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। IP54 रेटिंग के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें Android 13 पर आधारित MIUI 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है।

ये भी पढ़ें:कर लो इंतजार! अगले हफ्ते आ रहा है 108MP कैमरा वाला नया 5G फोन, फीचर्स लीक

कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ब्रैंड ने दिया है।

खास डिस्काउंट पर खरीदें Poco X6 5G

पोको के 5G स्मार्टफोन का बेस मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसे अब 19,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा दूसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हाई-एंड 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 22,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट पर इस डिस्काउंटेड प्राइस के अलावा अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:₹20,000 से कम में बेस्ट कैमरा फोन? शाओमी, रियलमी और वनप्लस लिस्ट में

Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशैबक का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें