₹20 हजार से कम में चाहिए बेस्ट कैमरा फोन? शाओमी, रियलमी और वनप्लस सब लिस्ट में
अगर पावरफुल कैमरा वाला नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो हम आपके लिए टॉप-3 लिस्ट लेकर आए हैं। लिस्ट में शामिल शाओमी, रियलमी और वनप्लस सभी के फोन्स की कीमत 20 हजार रुपये से कम है।
मोबाइल से फोटोग्राफी करना पसंद है और नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो कम बजट में भी पावरफुल कैमरा वाले मॉडल्स खरीदे जा सकते हैं। हम 20 हजार रुपये तक कीमत वाले ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में धाकड़ हैं और बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। लिस्ट में शाओमी, रियलमी और वनप्लस तीनों ब्रैंड्स के धांसू स्मार्टफोन्स शामिल हैं।
Redmi Note 13 5G
शाओमी के इस स्मार्टफोन का बेस वेरियंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और यह 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। डिवाइस के बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है और इसे 3x जूम का सपोर्ट मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme 11 5G
पावरफुल बजट डिवाइस का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट अमेजन और कंपनी वेबसाइट से 17,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें भी बैक पैनल पर 3x जूम सपोर्ट वाला 108MP कैमरा सेटअप मिलता है और 2MP सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए यह डिवाइस 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: भारत में सबसे सस्ते मिल रहे हैं ये 5G स्मार्टफोन, दमदार कैमरा से लेकर बड़े डिस्प्ले तक कमाल फीचर्स
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
अगर आप OnePlus का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस डिवाइस के बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।