Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Avoid these mistakes when using Artificial Intelligence Tools in your daily life

AI का इस्तेमाल करते वक्त रहें सावधान, ये गलतियां करने से बचना जरूरी

आर्टिफीशियल इंटिलेजेंस (AI) आधारित टूल्स अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। फोन से लेकर मेसेजिंग ऐप तक में AI टूल्स का ऐक्सेस मिल जाता है लेकिन इन्हें इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

आर्टिफीशियल इंटिलेजेंस (AI) टूल्स आजकल हर क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहे हैं। ये हमारे काम को आसान बनाते हैं, लेकिन इनका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। स्मार्टफोन्स के अलावा WhatsApp तक में अब AI टूल्स मिलने लगे हैं। आप ऐप्स डाउनलोड करते हुए या फिर वेबसाइट्स पर जाकर ढेर सारे टूल्स ऐक्सेस कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि AI टूल्स का उपयोग करते समय आपको किन गलतियों से बचना चाहिए।

AI को इंसान नहीं समझें

आर्टिफीशियल इंटिलेजेंस (AI) एक मशीन आधारित टेक्नोलॉजी है, इंसान नहीं। यह सिर्फ डाटा पर आधारित होता है। इसलिए, AI के फैसले या रिजल्ट्स पर पूरी तरह से भरोसा करने से पहले उन्हें खुद से भी जांच लें। ध्यान रहे, AI गलतियां कर सकता है।

निजी जानकारी साझा करने से बचें

AI टूल्स को अपनी निजी जानकारी जैसे कि पासवर्ड, बैंक डिटेल्स आदि साझा ना करें। वह इस डाटा का इस्तेमाल किसी और को जानकारी देते वक्त गलती से कर सकता है और यह सेसिंटिव डाटा लीक होने से आपको नुकसान होने की गुंजाइश है।

ये भी पढ़ें:Explained: आखिर क्या है Jio Brain? क्या AI की दुनिया में झंडे गाड़ेगा भारत?

AI के फैसले को बिना सोचे-समझे ना मानें

याद रखें कि AI के फैसले हमेशा सही नहीं होते हैं। इसलिए, AI के निर्णयों को बिना सोचे-समझे ना मानें। कई मॉडल्स लगातार सीख रहे होते हैं और उन्हें बेहतर बनने में वक्त लगता है, ऐसे में उनपर भरोसा करना आपको भारी पड़ सकता है।

AI के फैसले को चुनौती दें

अगर आपको AI का कोई रिजल्ट या फैसला गलत लगता है, तो उस पर सवाल उठाएं और उसे चुनौती दें। आप बाकी सोर्स से भी उस बारे में सही जानकारी का पता लगाएं और टूल की ओर से दी जा रही गलत जानकारी को रिपोर्ट करें।

AI के गलत इस्तेमाल से बचें

AI का उपयोग किसी को नुकसान पहुंचाने या किसी के साथ फ्रॉड करने के लिए ना करें। ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है और आपको कड़ी सजा सुनाई जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर आपकी जगह चैटिंग करेगा AI, गूगल Gemini ने मचाया तहलका

AI टूल्स का सही इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आप AI को एक टूल की तरह देखें, जो आपके काम को आसान बना सकता है तो बेहतर होगा। साथ ही जरूरी है कि आप इसकी सीमाओं को समझें और उनके हिसाब से इसका उपयोग करें। इसके अलावा AI के साथ काम करते समय सावधान रहें और इसके बारे में लगातार सीखते भी रहें।

साफ है कि AI टूल्स बहुत काम के साबित हो रहे हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करते समय सावधान रहना जरूरी है। ऊपर बताई गईं गलतियों से बचकर आप AI का सुरक्षित और प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें