Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Gemini will now send WhatsApp messages for you with the new ability

WhatsApp पर आपकी जगह चैटिंग करेगा AI, गूगल Gemini ने मचाया तहलका

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द यूजर्स को Google Gemini का फायदा मिलने लगेगा। इस अपडेट के बाद वे आसानी से मेसेज या फिर कॉल्स Gemini की मदद से कर पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 07:27 PM
share Share

किसी को अपने मेसेजेस या रिप्लाई से इंप्रेस करना चाहते हैं तो WhatsApp पर Google Gemini AI को चैटिंग के लिए लगाया जा सकता है। जी हां, गूगल ने अपने टूल को बड़ा अपग्रेड दिया है और अब कई थर्ड-पार्टी ऐप्स को भी इसका सपोर्ट मिलने लगा है। इन ऐप्स की लिस्ट में Google Maps, Google Drive, Youtube, Keep, Tasks और Youtube Music के बाद अब मेसेजिंग ऐप्स भी शामिल हो गए हैं।

गूगल मे Messeges ऐप और WhatsApp को भी Gemini का सपोर्ट दिया है, जिसका सीधा मतलब है कि अब वॉट्सऐप मेसेज या SMS भेजने के लिए भी इस AI टूल की मदद ली जा सकेगी। Gemini को तीन नए एक्सटेंशंस के साथ मेसेजिंग का हिस्सा बनाया जा रहा है। इनमें मेसेजेस और नोटिफिकेशंस के अलावा WhatsApp भी शामिल हैं। जल्द ही नए फीचर का फायदा सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।

ये भी पढ़ें:एक टैप में पढ़ सकेंगे सारे WhatsApp मेसेज, ये नया फीचर आसान कर देगा काम

WhatsApp में ऐसे मिलेगा फायदा

नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप यूजर्स को Gemini की मदद से मेसेजेस भेजने, किसी मेसेज का रिप्लाई करने या फिर कॉल्स करने का विकल्प मिलने लगेगा। यूजर्स इसे वॉइस कमांड देते हुए कोई मेसेज ड्राफ्ट करने के लिए कह जाएंगे। वॉट्सऐप लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म है, ऐसे में नए फीचर का खूब इस्तेमाल देखने को मिल सकता है।

अच्छी बात यह है कि केवल बोलने भर से ना सिर्फ कोई मेसेज ड्राफ्ट किया जा सकेगा, बल्कि यूजर्स किसी आए हुए मेसेज का रिप्लाई भी कर पाएंगे। इस तरह वॉट्सऐप का हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा। हालांकि, कुछ यूजर्स प्राइवेसी से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए इसका इस्तेमाल करने से बच भी सकते हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आया कमाल का फीचर, अब सुनने की जगह पढ़ सकेंगे वॉइस नोट्स

Meta AI का विकल्प बन सकता है Gemini

मेसेजिंग ऐप में बीते दिनों यूजर्स को Meta AI का सपोर्ट मिलना शुरू हुआ है। फिलहाल इसका इस्तेमाल एक चैटबॉट की तरह किया जा सकता है लेकिन जल्द ही इसे अपग्रेड मिलने वाला है। संकेत मिले हैं Meta AI को वॉइस का सपोर्ट दिया जाएगा। ऐसे में Meta AI और Gemini दोनों का इस्तेमाल ही वॉट्सऐप को बोलकर ऐक्सेस करने के लिए किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें