Joint Flag March and Checking by RPF and GRP at Siwan Junction to Enhance Passenger Safety जंक्शन पर यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 की दी जानकारी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsJoint Flag March and Checking by RPF and GRP at Siwan Junction to Enhance Passenger Safety

जंक्शन पर यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 की दी जानकारी

सीवान के स्थानीय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने रविवार को संयुक्त फ्लैग मार्च और चेकिंग की। उच्चाधिकारी के निर्देश पर यात्रियों की सुरक्षा और विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 28 April 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
जंक्शन पर यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 की दी जानकारी

सीवान। स्थानीय जंक्शन पर रविवार को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च व चेकिंग किया। बताया गया कि उच्चाधिकारी के निर्देशन में जंक्शन पर यात्रियों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च व चेकिंग की गयी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा प्लेटफार्म संख्या 01,02,03,सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हॉल यात्री हॉल व फुट ओवर ब्रिज पर फ्लैग मार्च किया गया.। फ्लैग मार्च के दौरान यात्रियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग भी की गई। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने के संबंध में जानजागरूक किया गया साथ ही रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के संबंध में भी जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।