Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 17 Air may launch as the thinnest iphone ever without a SIM card tray

इतना पतला iPhone ला रहा है ऐपल कि नहीं लगा पाएंगे SIM, रिपोर्ट में खुलासा

ऐपल अगले साल सबसे पतला आईफोन मॉडल iPhone 17 Air नाम से लॉन्च कर सकता है। सामने आया है कि iPhone 17 Air में फिजिकल सिम कार्ड ट्रे नहीं मिलेगी और e-SIM सपोर्ट मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 11:43 AM
share Share
Follow Us on

ऐपल हर साल अपने iPhone मॉडल्स में खास इनोवेशंस करता है और बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। अब iPhone 17 लाइनअप से जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। सामने आया है कि इस लाइनअप में अब तक का सबसे पतला आईफोन मॉडल iPhone 17 Air भी शामिल होगा। पिछले लीक्स में सामने आया है कि यह iPhone 6 से भी पतला होगा और अब पता चला है कि इसमें शायद सिम कार्ड ट्रे भी ना मिले।

नई The Information रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल की योजना iPhone 17 Air से सिम कार्ड ट्रे हटाने की है। यानी इस डिवाइस में फिजिकल सिम कार्ड नहीं लगाया जा सकेगा। कंपनी ने पहले ही चुनिंदा मार्केट्स में SIM कार्ड ट्रे हटा दिया है और अब ऐसा ही बाकी मार्केट्स में किया जाएगा। संभव है कि इस डिवाइस में केवल e-SIM का सपोर्ट दिया जाए। रिपोर्ट की मानें तो मौजूदा प्रोटोटाइप में कोई SIM ट्रे नहीं है लेकिन साफ नहीं है कि इसे चीन में बेचा जाएगा या नहीं।

 

ये भी पढ़ें:लेटेस्ट iPhone 16 पर पूरे 7000 रुपये की छूट, Amazon पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

पहले ही हटाया गया है SIM कार्ड ट्रे

अमेरिका में ऐपल ने iPhone 14 सीरीज के साथ ही फिजिकल सिम कार्ड हटाने का ट्रेंड शुरू किया था लेकिन एशिया में चीन और भारत में e-SIM की स्वीकार्यता नहीं है और कंपनी को फिजिकल SIM कार्ड ट्रे देना पड़ रहा है। ऐपल का दावा है कि e-SIM बेहतर है क्योंकि इसे चोरी नहीं किया जा सकता या निकाला नहीं जा सकता। इसके अलावा कंपनी एक iPhone में आठ e-SIM तक मैनेज करने का विकल्प दे रही है, जिससे सफर के दौरान भी सिम बदले जा सकें।

iPhone 17 Air के संभावित स्पेसिफिकेशंस

सामने आया है कि iPhone 17 Air में कई अपग्रेड्स दिए जाएंगे और यह बेहद पतले और हल्के डिजाइन के साथ आएगा। इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकता है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें A18 प्रोसेसर मिल सकता है और इस चिप के साथ बेहतर ग्राफिक्स और मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस दिया जाएगा। इसके अलावा iPhone 17 Air में भी खास ऐपल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:iPhone 15 Plus पर ₹15 हजार की छूट! बेस्ट वैल्यू ऑफर कर रहा है ये मॉडल

कैमरा सेटअप की बात करें तो पतले iPhone 17 Air में बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर बेहतर ऑप्टिकल जूम और AI से जुड़े बेहतर फीचर्स के साथ मिल सकता है। इसका कैमरा लो-लाइट में बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर कर सकता है। उम्मीद है कि इसे अगले साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा लेकिन तब तक डिवाइस में कई बदलाव हो सकते हैं और नए लीक्स पर अभी पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें