Anupamaa fame Rupali Ganguly said I proudly say that I am from Modi ji country 'गर्व से कहती हूं मैं मोदी जी के देश से हूं', रुपाली गांगुली ने जताई उम्मीद, कहा- काश पीएम ने मेरा..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa fame Rupali Ganguly said I proudly say that I am from Modi ji country

'गर्व से कहती हूं मैं मोदी जी के देश से हूं', रुपाली गांगुली ने जताई उम्मीद, कहा- काश पीएम ने मेरा...

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने हाल ही में पीएम मोदी के कैम्पेन वोकल फॉर लोकल का हिस्सा बनीं। रुपाली ने कहा कि यह उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा था। उन्हें अभी भी इस पर यकीन नहीं होता।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 2 Jan 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on
'गर्व से कहती हूं मैं मोदी जी के देश से हूं', रुपाली गांगुली ने जताई उम्मीद, कहा- काश पीएम ने मेरा...

रुपाली गांगुली घर-घर में अब अनुपमा के नाम से मशहूर हैं। वह अपने करियर के टॉप पर हैं। खासकर महिलाएं उन्हें बहुत पसंद करती हैं और फेवरेट टीवी एक्ट्रेस में से हैं। यह रुपाली की लोकप्रियता ही है कि हाल ही में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' एड कैम्पेन का हिस्सा बनीं। उन्होंने उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुद को 'बड़ा मोदी भक्त' बताया।

पीएम मोदी को बताया सबसे बड़ा हीरो
रुपाली ने कहा कि वह उनके हीरो हैं। जब उन्हें इस एड कैम्पेन का हिस्सा बनने का मौका मिला तो वह काफी एक्साइटेड थीं। इंडिया टुडे से बात करते हुए रुपाली कहती हैं, 'मेरे लिए मेरे प्रधानमंत्री स्टार हैं, जिन्होंने भारत को एक नए स्तर पर पहुंचने में मदद की है। आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं मोदी जी के देश से हूं। वह मेरे हीरो हैं। जब मुझे वोकल फॉर लोकल अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं एक्साइटेड हो गई। बस मुझे उस चीज से जुड़ना है जिस पर वह यकीन करते हैं। उनके पेज पर वीडियो शेयर किया गया... ऐसे लगा जैसे मैं तो बस मर गई।'

रुपाली के लिए यकीन करना मुश्किल
रुपाली आगे कहती हैं, 'उन्होंने इसे अपने पेज पर शेयर किया मतलब है कि उन्होंने मेरा चेहरा देखा होगा। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे अपने शो अनुपमा को इसके लिए धन्यवाद देना चाहिए कि मेरी पहुंच इतने बड़े लेवल पर कर दी। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे साथ ऐसा हुआ है। ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी-कभी उनके पेज पर जाती हूं और वह वीडियो देखती हूं। यह असल में मेरे लिए बहुत बड़ा पल है। मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी।'

पीएम से शो देखने की जताई उम्मीद
रुपाली को उम्मीद है कि पीएम मोदी ने उनके शो को देखा या उसके बारे में सुना होगा। उन्होंने कहा, 'मैं कभी-कभी सोचती हूं कि कम से कम उन्होंने मेरा शो अनुपमा देखा होगा। यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।' वह वोकल फॉर लोकल ऐड कैम्पेन के बारे में कहती हैं, 'इस पर मुझे पूरा भरोसा है। मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं। मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि मैं हमेशा भारतीय ब्रांड्स का उपयोग करूं। चाहे वह कार हो या घर की अन्य चीजें। आप जो उपदेश दते हैं मैं उस पर अमल करने में यकीन करती हूं। मुझे लगता है कि एक बड़ा ब्रांड आपके स्टेटस को नहीं बढ़ाएगा यह आपका विचार और विश्वास दिखाता है कि आप कितने बड़े इंसान हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।