दो बेटियों के साथ मां संदिग्ध हालत में लापता
सोहना के भोंडसी गांव में एक मां अपने दो बेटियों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पूनम अपनी बेटियों को लेकर बिना बताए घर से चली गई। वहीं, एक युवक शुभम...

सोहना, संवाददाता। भोंडसी गांव से युवक और डिफेंस कॉलोनी से दो बेटियों को लेकर मां संदिग्ध हालत में लापता हो गई। पुलिस ने परिजनों से शिकायत के आधार पर मामले दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी है। भोंडसी की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले राहुल ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार की दोपहर दो बजे उसकी पत्नी पूनम अपने साथ चार वर्षीय बेटी हिमांशी और दो वर्षीय बेटी वंशिका को लेकर बिना बताए घर से कहीं चली गई। जिसको अपने स्तर पर काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, भोंडसी गांव निवासी देवेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसका 24 वर्षीय बेटा शुभम उर्फ विक्की एक अप्रैल की शाम को घर से निकला था, जिसका कुछ पता नहीं चल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।