छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई
हरिद्वार, संवाददाता।छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाईछात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाईछात्र-छात्राओं ने रंगो
हरिद्वार, संवाददाता। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शुक्रवार को यूसीसी, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, एंटी ड्रग्स एवं गौरेया बचाओ आदि शीर्षकों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में टीम ए से लेकर टीम जी ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न जागरूकता विषयों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगोली की कला के माध्यम से जागरूकता सम्बन्धी विभिन्न सन्देश देने का कार्य किया जिसमें यूसीसी, पर्यावरण बचाओ, महिला सशक्तिकरण आदि रंगोली प्रमुख रूप से आकर्षण का केन्द्र रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।