Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRohit Shetty Anger On Shalin Bhanot As He Cheat During Task Says Ab Main Bhadkunga

Khatron Ke Khiladi 14 शालीन भनोट ने टास्क में की चीटिंग, रोहित शेट्टी को आया गुस्सा, कहा- अब इस पॉइंट पर आ गए कि मैं...

रोहित शेट्टी को आपने वैसे शो में सभी कंटेस्टेंट्स की मदद करते देखा होगा, लेकिन हाल ही में वह काफी भड़कते हुए दिखे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 12:45 PM
share Share
Follow Us on

खतरों के खिलाड़ी का यह सीजन काफी रोलर कोस्टर राइड जैसा है। इस बार शो में काफी हंगामे देखने को मिल रहे हैं जिस वजह से शो की तुलना बिग बॉस से भी हो रही है। शो के शुरुआत में आसिम रियाज की रोहित शेट्टी से अनबन हुई थी जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था। अब रोहित ने शालीन भनोट और अभिषेक कुमार की क्लास लगाई है। उन्होंने दोनों को धमकी भी दी कि मैं भड़क जाऊंगा।

क्या है मामला

शो का प्रोमो आया है जिसमें शालीन एक टास्क करते हैं। टास्क में शालीन को एक पतली रेलिंग से वॉक करके फ्लैग इकट्ठे करने हैं। हालांकि शालीन पोडियम पर बैठ जाते हैं और फ्लैग इकट्ठे करते हैं। बाकी कंटेस्टेंट्स और रोहित शेट्टी शालीन को बोलने भी हैं, लेकिन वह खड़े नहीं होते।

अभिषेक ने किया शालीन को सपोर्ट

शालीन जब टास्क कम्पलीट करके आते हैं तो रोहित उनसे उनकी परफॉर्मेंस को लेकर पूछते हैं। शालीन कहते हैं कि वह खड़े ही थे, नहीं तो कोई न कोई उन्हें टोकता। तभी करण वीर बोलते हैं कि शालीन खड़े नहीं थे। इस पर शालीन थोड़ा गुस्से में उनकी बात से साफ मना करते हैं। रोहित फिर शालीन के बेस्ट फ्रेंड अभिषेक कुमार से पूछते हैं तो अभिषेक बोलते हैं कि शालीन ने खड़े होकर टास्क नहीं किया। लेकिन फिर वह उनका साइड लेते हुए बोलते हैं कि लेकिन वहां पर पता नहीं लगता है।

रोहित को आया गुस्सा

रोहित इस पर गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि जस्टिफाई मत करो अभिषेक। अब वो पॉइंट पर आ गए हो न आप कि मैं भड़कने लगूंगा। इस प्रोमो को देखकर फैंस अब इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

बता दें कि इससे पहले एक हाइट वाले टास्क के दौरान आसिम जब टास्क नहीं कर पाते तो वह शो की टीम पर ही ऊंगली उठाते हैं कि यह टास्क तो कोई नहीं कर सकता। रोहित उन्हें बोलते भी हैं कि सब चेक करके होता है। लेकिन आसिम नहीं मानते। वहीं इस बीच उनकी अभिषेक से भी बहस हो जाती है। इसके बाद रोहित भी आसिम की खूब क्लास लगाते हैं और फिर आसिम गुस्से में शो छोड़कर चले जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें