Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPrince Narula Anger At Elvish Yadav As He Teams Up With Rhea Chakraborty Says Muh Pe Bhai Mat Bola Kar

एल्विश यादव ने मिलाया रिया चक्रवर्ती से हाथ तो भड़के प्रिंस नरुला, कहा- मुंह पर भाई मत बोला कर

प्रिंस नरुला और एल्विश यादव के बीच हाल ही में शो के दौरान लड़ाई हो गई। प्रिंस दरअसल, एल्विश पर भड़क जाते हैं क्योंकि उन्होंने प्रिंस का साथ नहीं दिया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
एल्विश यादव ने मिलाया रिया चक्रवर्ती से हाथ तो भड़के प्रिंस नरुला, कहा- मुंह पर भाई मत बोला कर

रोडीज शो शुरू हो गया है और हर एपिसोड में एक नया ड्रामा हो जाता है। अब हाल ही में गैंग लीडर्स को 10 हजार रोडियम्स दिए कंटेस्टेंट्स पर खर्च करने के लिए। कॉम्पटीशन काफी मुश्किल था और ऐसे में एल्विश यादव, रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरुला के बीच थोड़ा गर्मा-गर्मी हो जाती है। विवाद तब शुरू होता है जब एल्विश यादव, जिन्होंने पहले प्रिंस के साथ दोस्ती दिखाई थी, अब रिया चक्रवर्ती के साथ मिलकर एक कंटेस्टेंट के लिए उनके खिलाफ बोली लगाई।

प्रिंस ने क्या कहा

प्रिंस भड़क जाते हैं और एल्विश पर भड़कते हैं, मुंह पर भाई मत बोला कर। पहले भाईचारा की बातें करता है फिर पीछे से खेलता है। वह एल्विश पर डबल गेम खेलने का आरोप लगाते हैं। एल्विश कुछ बोलते नहीं हैं और रिया को सपोर्ट करते रहते हैं। रिया हालांकि इस फैसले को सपोर्ट करते हुए कहती हैं कि यह सब गेम का हिस्सा है। इससे प्रिंस और भड़क जाते हैं।

फैंस भी भड़के

इस मामले के बाद गैंग लीडर्स के बीच भी फासले आ गए हैं और फैंस भी डिवाइड हो गए हैं। कुछ प्रिंस के फैसले को सपोर्ट करते हैं तो कुछ एल्विश के। अब सभी यह देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं कि आगे जाकर दोनों के बीच का ये विवाद और बढ़ेगा या फिर बाद में भाईचारा ही जीत जाएगा।

ये भी पढ़ें:नेहा धूपिया ने एल्विश पर कसा तंज, रिया चक्रवर्ती बोलीं- इसने तो बेइज्जती कर दी

बता दें कि अब तक कई बार शो में विवाद हो चुके हैं। इससे पहले रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया के बीच भी थोड़ी बहस हो गई थी। दरअसल, एक बार शो के दौरान रिया कुछ बोल देती हैं नेहा को लेकर जिससे एक्ट्रेस को गुस्सा आ जाता है और वह रिया को कहती हैं कि जबान संभाल कर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें