Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीmunawar Faruqui fan threw coffee on anurag dobhal uk rider 07 and beats him shocking video viral

मुनव्वर फारूकी के फैन्स ने अनुराग डोभाल को पीटा? भीड़ से घिरे यूके राइडर का वीडियो वायरल

  • Anurag Dobhal Attacked: अनुराग डोभाल एक वीडियो में काफी डरे दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह किसी से जान बचाकर भाग रहे हैं। अब एक सोशल मीडिया ने पूरा मामला बताया है कि उन पर मुनव्वर के फैन्स ने हमला कर दिया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 April 2024 02:30 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस कंटेंस्टेंट अनुराग डोभाल उर्फ UK07 राइडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में उन पर मुनव्वर के फैन्स ने हमला किया जिसके बाद वह कार में बैठकर भागे। क्लिप में अनुराग चिल्लाते दिख रहे हैं सतीशजी चलो फटाफट। पीछे से आवाजे आ रही हैं, मार दो-मार दो। ट्विटर पर कुछ लोगों ने वीडियो पोस्ट करके झगड़े की पूरी कहानी लिखी है।

मुनव्वर के फैन से हुआ झगड़ा

अनुराग डोभाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था जिसमें वह डरे दिख रहे थे। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर उनके साथ क्या हुआ है। अब ट्विटर यूजर ने उस वीडियो की पूरी कहानी लिखी है। आरती नाम की यूजर ने क्लिप पोस्ट करके लिखा है, हाय उनका नाम अनुराग डोभाल है। अनुराग अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे तभी कार रोककर एक कॉफी शॉप पर चले गए। TCA की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉफी शॉप का मालिक मुनव्वर फारूकी का फैन था। उसका नाम सिद्धार्थ था।

अनुराग पर फेंकी कॉफी और अंडे?

सिद्धार्थ ने जोकर बोलकर सिद्धार्थ का मजाक उड़ाया इस पर अनुराग ने मुनव्वर के लिए कुछ अपशब्द बोल दिया, इस बात पर भड़के सिद्धार्थ ने अनुराग को पीटा। अनुराग अपनी गाड़ी में बैठकर तुरंत भाग लिए। वह काफी डरे हुए थे। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, पूरी कॉफी अनुराग की बॉडी पे फेंक दी और मारा भी है। कुछ यूजर्स बता रहे हैं कि अनुराग गाड़ी में बैठे तो पीछे से अंडे भी फेंके गए। लोग लिख रहे हैं कि सोचिए अगर अब मुनव्वर स्टोरी पोस्ट करे कोई पिटा क्या?

 

ये भी पढ़ें:अनुराग डोभाल ने मुनव्वर फारूकी के लिए मजे? अंडे फेंके जाने पर लिखा…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें