Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीanurag dobhal uk rider mocked munawar faruqui after restraunt owner throw egg on him

अनुराग डोभाल ने मुनव्वर फारूकी के लिए मजे? अंडे फेंके जाने पर लिखा…

  • मुनव्वर फारूकी पर अंडे फेंके जाने की खबर के बाद अब अनुराग डोभाल का पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने इनडायरेक्टली कुछ ऐसा पोस्ट किया है कि लोग मान रहे हैं कि वह मुनव्वर का मजाक उड़ा रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 April 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

मुनव्वर फारूकी पर अंडे फेंकने की खबर सुर्खियों में आने के बाद अब अनुराग डोभाल उर्फ यूके राइडर 07 के सोशल मीडिया अपडेट्स चर्चा में हैं। उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिस पर लोग कह रहे हैं कि अनुराग मुनव्वर की मौज ले रहे हैं। दरअसल मंगलवार रात को एक रेस्ट्रॉन्ट के मालिक और कर्मचारियों की मुनव्वर से ठन गई। इसके बाद वहां बवाल हुआ। रिपोर्ट्स हैं कि उन लोगों ने बिग बॉस 17 विनर पर अंडे फेंके। इस घटना का वीडियो भी वायरल है।

अनुराग ने मुनव्वर का उड़ाया मजाक?

मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 में कॉन्ट्रोवर्सीज में घिरे रहे। अब बाहर आने के बाद भी किसी न किसी नेगेटिव खबर में उनका नाम आ रहा है। उन पर अंडे फेंके जाने की खबर सुर्खियों में है। इस बीच अनुराग डोभाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है जिसमें वह कुछ खाते दिख रहे हैं और गाना बज रहा है अंडे का फंडा। उनका एक ट्वीट भी वायरल है जिसमें उन्होंने लिखा है 'अंडे का फंडा'। एक सोशल मीडिया यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट लगाकर ट्वीट किया है, अनुराग डोभाल ने इनडायरेक्टली मुनव्वर फारूकी पर साधा निशाना।

ये था मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर को इफ्तार के लिए मिनारा मस्जिद के पास एक रेस्ट्रॉन्ट ओनर ने बुलाया था। लेकिन मुनव्वर उनके यहां जाने के बजाय पड़ोस के किसी और रेस्ट्रॉन्ट के यहां चले गए। मुनव्वर निकले तो उन्हें जबरदस्त भीड़ ने घेर रखा था। टाइम्स ऑफ इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, गुस्से में रेस्ट्रॉन्ट मालिक और कर्मचारियों ने उन पर अंडे फेंके। वायरल वीडियो में मुनव्वर पलटकर गुस्से में कुछ बोलते दिख रहे हैं। वहां मौजूद सिपाहियों ने भीड़ से उनको निकाला। बताया जा रहा है कि बवाल करने वाले रेस्ट्रॉन्ट के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है।

 

 

anurag dhobhal tweet
ये भी पढ़ें:मुनव्वर फारूकी पर हुआ अंडों से अटैक, रेस्टोरेंट के मालिक इस बात से भड़के

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें