Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKbc Contestant Reveal Family Rift Due To Love Marriage Amitabh Bachchan Talk About His Family Love Marriage

KBC : कंटेस्टेंट ने बताई लव मैरिज की वजह से परिवार में अनबन की बात, अमिताभ बोले- हमारे यहां तो...

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कंटेस्टेंट की लव मैरिज की वजह से परिवार में अनबन की बात सुनकर, अपने परिवार के लव मैरिज के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके घर में सभी ने अलग-अलग जगह से शादी की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 07:53 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन इन दिनों शो कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में नजर आ रहे हैं। इस शो की खास बात यह है कि ना सिर्फ यहां ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी की पर्सनल लाइफ के भी किस्से सुनने को मिलते हैं। कई बार तो कंटेस्टेंट्स भी अपने दिल की बात बिग बी से करते हैं। अब हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से लव मैरिज की वजह से परिवार से हुई अनबन को लेकर बात की जिस पर एक्टर ने जानें क्या कहा।

कंटेस्टेंट ने सुनाई परिवार से अनबन की बात

दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट आए आशुतोष सिंह। वह बिग बी को बताते हैं कि कैसे लव मैरिज करने की वजह से उनके पैरेंट्स से उनसे 5 साल से बात नहीं की है। अब क्योंकि वे रोज केबीसी देखते हैं तो मेरे लिए यहां आना काफी जरूरी था शायद आज वे मेरी बात सुनें। बिग बी बोलते हैं कि हो सकता है कि आज का एपिसोड देखकर वे आपसे बात करें और इतने समय से जो आप उन्हें कहना चाहते हैं वो कह पाएं।

बिग बी ने बताया परिवार में लव मैरिज का किस्सा

इसके बाद बिग बी अपने परिवार की लव मैरिज के बारे में बोलते हैं, 'हम हैं उत्तर प्रदेश के पर चले गए बंगाल। हमारे भाई सहाब जो हैं वो सिंधी परिवार में पहुंच गए। हमारी बेटी पंजाबी परिवार में और बिटवा, आप तो जानते हैं मैंगलोर। बाबू जी बोला करते थे पहले, हमारे यहां तो देश के हर कोने-कोने से ब्याह कर के लाए हैं सबको।'

बता दें कि काफी समय से बिग बी के बेटे और बहू यानी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। कहा तो ऐसा भी जा रहा था कि दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि दोनों की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं जो हाल ही के किसी पार्टी की हैं और इस दौरान दोनों साथ में फोटोज क्लिक कर रहे थे। दोनों साथ में खुश भी दिख रहे थे। इन फोटोज के सामने आने के बाद से उन सभी खबरों को गलत बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें