Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNew Vigilance Team Formed to Curb Electricity Theft in Shahjahanpur
बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस की टीम गठित, जेई की तैनाती शेष
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बिजली चोरी रोकने के लिए नई विजिलेंस टीम का गठन किया गया है। नए प्रभारी की तैनाती हो चुकी है, लेकिन जेई की तैनाती अभी भी लंबित है। जलालाबाद क्षेत्र में मीटर लगे होने के बावजूद कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 18 May 2025 02:26 AM

शाहजहांपुर। जनपद में बिजली चोरी रोकने के लिए नई विजिलेंस टीम का गठन किया गया है। विजिलेंस एसपी ने नए प्रभारी को तैनात कर दिया है, लेकिन टीम में जेई की तैनाती अब भी लंबित है। एक महीने पूर्व जलालाबाद क्षेत्र में मीटर लगे होने के बावजूद कई ग्रामीणों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। अभद्रता के आरोपों के बाद ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की थी। जांच के बाद तत्कालीन प्रभारी समेत कई कर्मियों को निलंबित किया गया था। अब नई टीम से निष्पक्ष और संवेदनशील कार्रवाई की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।