एक सप्ताह बाद भी रंगदारी की चिटठी भेजने वाले बदमाश पुलिस पकड से बाहर
Shamli News - शामली में मोबाइल व्यापारी को रंगदारी की चिट्ठी मिलने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस बदमाशों को पकड़ने में असफल रही है। व्यापारी ने 20 लाख की रंगदारी की मांग का सामना किया है और जान से मारने की धमकियाँ भी...

शामली। मोबाईल व्यापारी को रंगदारी की चिटठी मिलने के करीब एक सप्ताह बाद भी पुलिस बदमाशों को पकडने में नाकाम है। बदमाशों के न पकडे जाने से जहां व्यापारी और उसके परिवार के दहशत का माहौल बना हुआ है वही अब व्यापारी जल्द घटना का खुलासा न होने पर आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुट गए है। दरअसल शहर के फव्वारा चौक स्थित प्रिया मोबाईल की शॉप पर गत 12 फरवरी को रंगदारी की पहली चिटठी बरामद हुई। जिसमें बदमाशों ने मोबाईल व्यापारी से 20 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की। यही नही रंगदारी न देने और पुलिस को सूचना दिए जाने पर बदमाशों ने व्यापारी और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी।
इस प्रकरण की पुलिस जांच कर ही रही थी कि 15 मई को दोबारा बदमाशों ने रंगदारी की चिटठी भेज दी। जिसमें बदमाशों ने पुलिस को सूचना देने पर एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों द्वारा चिटठी में रंगदारी लेने का स्थान और तिथि भी उल्लेख की थी। अब घटना को करीब 6 दिन का समय बीत गया है, लेकिन रंगदारी की चिटठी भेजने वाले बदमाश पुलिस पकड से दूर है। व्यापारी को सुरक्षा को मिल गई है, लेकिन बदमाशों के न पकडे जाने से व्यापारी और उसका परिवार भयभीत है। सुमित बंसल बताते है कि रात्रि में यदि कोई घर पर आकर आवाज भी लगाता है तो उनको बदमाशों के होने का खतरा बना रहता है। शनिवार को पीडित मोबाईल व्यापारी सुमित बंसल व दीपक बंसल से सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने भी मुलाकात की। उन्होने व्यापारी को हर संभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया और जल्द ही घटना का खुलासा करने का भी आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।