Shamli District Holds Complete Solution Day with Limited Complaints Resolved जिले की तीनों तहसीलों में प्राप्त 117 शिकायतों में से मात्र 13 का निस्तारण, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShamli District Holds Complete Solution Day with Limited Complaints Resolved

जिले की तीनों तहसीलों में प्राप्त 117 शिकायतों में से मात्र 13 का निस्तारण

Shamli News - शामली जिले में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 117 शिकायतें आईं। इनमें से केवल 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 18 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
जिले की तीनों तहसीलों में प्राप्त 117 शिकायतों में से मात्र 13 का निस्तारण

शामली। शनिवार को जिलेभर की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों तहसीलों में प्राप्त 117 शिकायतों में से मात्र 13 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। डीएम ने शामली कलक्ट्रेट में फरयादियों की शिकायते सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये है। शनिवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान, एसपी रामसेवक गौतम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम के समक्ष 52 शिक़ायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें सम मात्र 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन, तहसीलदार प्रियंका जायसवाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा ऊन तहसील में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सीडीओ के समक्ष 36 शिकायतें आईं, जिनमें से मात्र दो शिकायतों का निस्तारण हो सका। इस अवसर पर एसडीएम ऊन निधि भारद्वाज मौजूद रही। तहसील कैराना में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। एसडीएम के समक्ष 29 शिकायतें आई, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।