Action Taken Against Teachers for Racist Remarks in Viral Video at Kasturba Gandhi Residential Girls School बालिकाओं से अभद्र जातिवादी टिप्पणी पर कस्तूरबा की शिक्षिका को हटाकर भेजा दूसरे विद्यालय, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsAction Taken Against Teachers for Racist Remarks in Viral Video at Kasturba Gandhi Residential Girls School

बालिकाओं से अभद्र जातिवादी टिप्पणी पर कस्तूरबा की शिक्षिका को हटाकर भेजा दूसरे विद्यालय

Orai News - उरई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टीहर में एक वायरल वीडियो में छात्राओं के साथ जातिवादी टिप्पणी करने पर शिक्षिका संध्या यादव का पिंडारी स्थानांतरण किया गया है। वार्डन साधना निरंजन को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 18 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
बालिकाओं से अभद्र जातिवादी टिप्पणी पर कस्तूरबा की शिक्षिका को हटाकर भेजा दूसरे विद्यालय

उरई। संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टीहर में वायरल वीडियो में छात्राओं के साथ जातिवादी टिप्पणी पर आखिर कार्रवाई का हंटर चल ही गया। जांच में दोष सिद्ध होने पर शिक्षिका का पिंडारी के कस्तूरबा विद्यालय में स्थानांतरण किया गया जबकि कस्तूरबा की वार्डन को हटाते हुए दूसरे कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका के पद पर भेजा गया है। जबकि कार्य सुधार ना होने पर दोनों को संविदा सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टीहर का वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम माधौगढ़ के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग ने 3 सदस्यीय समिति से जांच कराई।

जांच में पाया गया कि कस्तूरबा विद्यालय में तैनात पूर्णकालिक गणित विषय की शिक्षिका संध्या यादव बच्चों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार और बच्चों से गलत शब्दों का प्रयोग करती थी। इसके अलावा शिक्षण कार्य में रुचि ना लेना, विद्यालय की शिक्षिकाओं के मध्य सामंजस्य बनाने में कमी और वार्डन के निर्देशों की अवहेलना जिसमें अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया है। इस पर बीएसए चंद्र प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका संध्या यादव को कस्तूरबा विद्यालय रामपुरा टीहर से हटाकर कस्तूरबा विद्यालय पिंडारी स्थानांतरण कर कार्य व्यवहार में सुधार ना होने पर संविदा समाप्ति की चेतावनी दी। वहीं उक्त मामले में कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन साधना निरंजन को विद्यालय परिसर में अप्रत्याशित रूप से अभिभावक द्वारा वीडियो बनाने में वायरल की रोकथाम में नाकाम रहने तथा शिक्षिकाओं के मध्य सामंजस्य बनाने में असफल होने और दायित्व तथा कर्तव्यों का सही से निर्वाहन न किए जाने का दोषी पाया गया है। इस पर बीएसए चंद्र प्रकाश ने वार्डन साधना निरंजन को टीहर से हटाकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छौंक में फिलहाल शिक्षिका के पद पर भेजा है। अगर इनके आचरण में सुधार नहीं आया तो इनकी भी संविदा समाप्त की चेतावनी दी गई है। इनसेट बोले शिक्षा विभाग के अफसर उरई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टीहर रामपुरा में शिक्षिका के वायरल वीडियो की जांच के बाद दोषी पाया गया। शिक्षिका संध्या यादव को टीहर से हटाकर पिंडारी भेजा गया है। जबकि वार्डन साधना निरंजन भी दोषी पाई गई हैं और उन्हें भी टीहर से हटाकर उनका स्थानांतरण छौंक में किया गया है। चंद्र प्रकाश बीएसए, जालौन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।