Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkbc 16 Amitabh Bachchan tells he wanted to increase his height to impress girls shares how he get scolded at home

अमिताभ बच्चन ने खोले घर के राज, बताया किस बात पर पड़ती है डांट, बोले- आप कहीं बैठे हैं और उठकर…

  • अमिताभ बच्चन ने केबीसी के एपिसोड में बताया कि वह बचपन से चाहते थे कि हाइट अच्छी हो ताकि लड़कियों को आकर्षित कर सकें। उन्होंने घर का राज भी खोला कि घर पर कैसे डांटे जाते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 11:42 AM
share Share
Follow Us on

जया बच्चन के वीडियोज वायरल होते हैं तो वह अक्सर गुस्से में दिखती हैं। अब केबीसी के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें भी अपनी वाइफ से काफी डर लगता है। इतना ही नहीं बिग बी ने यह भी बताया कि घर पर किन-किन बातों पर उनकी डांट पड़ जाती है। अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि वह बचपन से ही लंबे होना चाहते थे। कोशिश में लगे रहते थे ताकि लंबे हो जाएं और लड़कियों को आकर्षित कर सकें।

लंबी करना चाहते थे हाइट

कंटेस्टेंट आशुतोष से बात करते वक्त अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वह छोटे थे तो 6 फीट 2 इंच हाइट के होना चाहते थे। बिग बी बोले, और इसमें बताने में हमको संकोच नहीं है कि जब कॉलेज में घूमते-फिरते थे तो को-एजुकेशन होता था। महिलाओं की बातों से था चला कि 6 फीट 2 इंच होना चाहिए। तबसे कोशिश में लगे थे कि हम के यार बढ़ाओ किसी तरह आकर्षक हो जाएं हम।

कंटेस्टेंट ने सुनाई आपबीती

कंटेस्टेंट आशुतोष ने अमिताभ बच्चन से अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात की। बताया कि उनकी वाइफ को साफ-सफाई का बहुत क्रेज है। वह बेड पर गीला तौलिया फेंक देते हैं इस बात पर पत्नी गुस्सा हो जाती है। अमिताभ बच्चन ने अपने घर की कहानी भी बताई। बोले, 'भाईसाहब, क्या बताएं, आपकी और हमारी खूब बनने वाली है।

ये भी पढ़ें:जया का फोन आते ही बिग बी की हो जाती है हालत खराब, बोले- वह बांग्ला बोलती हैं तो…

खोला पर्सनल मैटर

बिग बी आगे बोले, सर ये तो साफ-सफाई की बात है, मैं आपको बताऊं कि कई घरों में क्योंकि पर्सनल मैटर है चलो बोल ही देते हैं। हमारे घर में अगर आप कहीं बैठे हैं और थोड़ी देर में कहीं जाना हुआ तो आप चले जाएंगे। आपको वापस बुलाया जाएगा और पूछा जाएगा ये कुशन जो है आप बैठे थे तो किस जगह था? वापस उसी जगह रखिए। कोई भी फ्रेम पिक्चर का फोटो फ्रेम अगर जरा सा टेढ़ा हो जाए, बोला जाएगा, कब से देऱ रहे हैं, इसको सीधा नहीं कर सकते आप? हमको नहीं दिखा था यार, फ्रेम है यार सब बच्चों की तस्वीरें हैं, क्या है उसमें नहीं उसको ऐसे ही होना चाहिए। फिर उसके ऊपर आधा घंटे लेक्चर होगा...कभी भी बहस नहीं करिएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें