Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Enjoys Day Out With Boyfriend Rocky Jaiswal Amid Cancer Battle Photos Vira

कैंसर के इलाज के बीच बॉयफ्रेंड रॉकी संग मस्ती करती नजर आईं हिना खान, तस्वीरें हो रहीं वायरल

  • हिना इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हिना को पिछले साल यानी 2024 में पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। वह कैंसर की तीसरे स्टेज पर हैं। इस खबर ने उन्हें बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 08:20 AM
share Share
Follow Us on
कैंसर के इलाज के बीच बॉयफ्रेंड रॉकी संग मस्ती करती नजर आईं हिना खान, तस्वीरें हो रहीं वायरल

टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान को टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है' से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस शो में हिना ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। इसके बाद वो कई रियलिटी शोज और फिल्मों में भी नजर आईं। हिना इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हिना को पिछले साल यानी 2024 में पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। वह कैंसर की तीसरे स्टेज पर हैं। इस खबर ने उन्हें बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था। इसी बीच हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वो रॉकी के साथ डे आउट पर गईं।

रॉकी संग दिल्ली में मस्ती करती नजर आईं हिना

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग कुछ डे आउट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में हिना पिंक कलर की ड्रेस पहने हुए हैं, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके साथ कला चश्मा लगाया है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। हर फोटो में हिना का एक खास अंदाज देखने को मिल रहा है। किसी तस्वीर में हिना खाना का लुफ्त उठाती नजर आ रही हैं तो किसी में रॉकी संग पोज देती। इन तस्वीरों में उनकी क्यूट अदाएं देख आप भी अपना दिल हार बैठेंगे। हिना के साथ उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं।

गुलाबी पहलू की खोज

हिना खान की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी के गुलाबी पहलू की खोज, बेबी का डे आउट'। फोटोज पर कमेंट कर हिना के चाहने वाले अपना प्यार बरसाते दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'जहां मुहब्बत की बात हो वहां मजहब की बात नहीं होती।' कई यूजर्स ने हिना को खूबसूरत कहने के साथ ही उन्हें स्ट्रांग गर्ल कहा। बता दें कि हिना के इस मुश्किल वक्त में रॉकी उनके साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और उनकी हिम्मत बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें:मैं थूक के नहीं चाटूंगी...,अर्चना गौमत और तेजस्वी प्रकाश के बीच जमकर झगड़ा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें