Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTejasswi Prakash And Archana Gautam Massive Fight On Celebrity MasterChef Set Farah Khan Shocked

मैं थूक के नहीं चाटूंगी...,अर्चना गौमत और तेजस्वी के बीच जमकर झगड़ा, लोग बोलें- 'ये कुकिंग शो है या बिग बॉस'

  • 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ये कुकिंग शो बिग बॉस बनाता नजर आया। शो में अर्चना गौतम और तेजस्वी प्रकाश के बीच जमकर झगड़ा होता नजर आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 07:21 AM
share Share
Follow Us on
मैं थूक के नहीं चाटूंगी...,अर्चना गौमत और तेजस्वी के बीच जमकर झगड़ा, लोग बोलें- 'ये कुकिंग शो है या बिग बॉस'

टीवी जगत का पॉपुलर कुकिंग शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। इस शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है। शो में स्टार्स अपने अब एक्टिंग के बाद अपनी कुकिंग स्किल से न सिर्फ जनता बल्कि जज को भी इंप्रेस करते नजर आएंगे। इस शो में टीवी जगत के कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। इसी बीच 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ये कुकिंग शो बिग बॉस बनाता नजर आया। शो में अर्चना गौतम और तेजस्वी प्रकाश के बीच जमकर झगड़ा होता नजर आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

तेजस्वी-अर्चना के बीच हुआ झगड़ा

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जो काफी चर्चा में बना है। इस प्रोमो को टेलीचक्कर के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में शो की दो कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और तेजस्वी प्रकाश के बीच काफी बड़ा झगड़ा होता नजर आ रहा है। वीडियो में शो की जज फराह खान किस बात को लेकर कहती हैं, 'देखो अर्चना किसी ने तुम्हें सेलेक्ट नहीं किया।' इस पर अर्चन कहती हैं, 'इंसल्ट फील होता है।' अर्चना की बात सुनते ही तेजस्वी कहती हैं, 'तुम्हें उन्होंने भी सेलेक्ट नहीं किया समझी।' बस फिर क्या था, ये सुनते ही अर्चना का पारा हाई हो जाता है। वो गुस्से में तेजस्वी पर चिल्लाते हुए कहती हैं, 'मैं थूक के नहीं चाटूंगी तेजस्वी समझी तुम...'। अर्चना की ये बात सुनकर फराह खान के साथ-साथ विकास खन्ना और रणवीर बरार हैरान हो जाते हैं।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

अर्चना गौमत और तेजस्वी प्रकाश का वीडियो देखने के बाद फैंस इस पर मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की तुलना बिग बॉस से की है। एक यूजर ने लिखा- 'ये तो बिग बॉस बनता जा रहा है।' एक दूसरा लिखता है- 'यहां भी बिग बॉस शुरू हो गया।' एक ने लिखा- 'ये कुकिंग शो है या बिग बॉस।' बता दें कि शो में तेजस्वी प्रकाश और अर्चना गौतम के अलावा दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, चंदन प्रभाकर, राजीव अदातिया जैसे सितारे नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:शाहरुख खान की वो फिल्में जो कभी नहीं हुईं रिलीज, एक का बदला नाम, बनी सुपरहिट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें