Bigg Boss 18: रजत दलाल की जीत पर एल्विश यादव बाटेंगे 101 आईफोन 16 प्रो मैक्स
- एल्विश यादव ने ऐलान किया है कि अगर रजत दलाल बिग बॉस 18 जीतते हैं, तो वह अपने फैंस को 101 आईफोन 16 प्रो मैक्स गिफ्ट करेंगे। इससे पहले एल्विश ने राजत को ईमानदार और मजबूत कंटेस्टेंट बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की थी।
यूट्यूब सेंसेशन और बिग बॉस 17 के विजेता एल्विश यादव ने अपने फैंस को चौंका देने वाला ऐलान किया है। बीती रात अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान एल्विश ने कहा कि अगर रजत दलाल बिग बॉस 18 के विजेता बनते हैं, तो वह अपने फैंस को 101 आईफोन 16 प्रो मैक्स गिफ्ट करेंगे। एल्विश के इस ऐलान से फैंस के बीच खलबली मच गई है और राजत दलाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर एल्विश की आर्मी से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है।
एल्विश यादव ने इससे पहले भी रजत दलाल की तारीफ करते हुए कहा था कि राजत में विजेता बनने की सारी खूबियां हैं। उन्होंने रजत को एक मजबूत और सच्चा कंटेस्टेंट बताते हुए कहा था कि वह न सिर्फ गेम में फोकस्ड हैं, बल्कि उनका व्यवहार भी बेहद ईमानदार है। एल्विश ने यहां तक कहा था कि रजत का व्यक्तित्व उन्हें बिग बॉस का अगला स्टार बना सकता है।
अपने लाइव सेशन के दौरान एल्विश ने यह भी बताया कि वह राजत को सपोर्ट करने के लिए फैंस से अपील कर रहे हैं और चाहते हैं कि सभी उन्हें वोट करें। उन्होंने कहा, ‘अगर राजत जीतते हैं, तो यह केवल उनकी जीत नहीं होगी, बल्कि उनके समर्थन में खड़े सभी फैंस की जीत होगी।’
एल्विश यादव के इस ऐलान से न केवल उनके फैंस बल्कि बिग बॉस के ऑडियंस के बीच भी हलचल मच गई है। अब सभी की नजरें बिग बॉस 18 के फिनाले पर हैं। क्या रजत दलाल विजेता बनकर उभरेंगे और एल्विश यादव का वादा पूरा होगा? रजत को टक्कर देने वालों में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, चुम दारंग और अविनाश मिश्रा जैसे कंटेस्टेंट शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।