Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdid samay raina joked on rekha in front of Amitabh Bachchan in kbc 16 edited video shocked people

क्या समय रैना ने अमिताभ बच्चन के सामने रेखा पर मारा जोक? वायरल वीडियो देख चौंके लोग

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समय रैना केबीसी 16 की सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर रेखा पर जोक मार रहे हैं। जानें क्या है इस वीडियो का सच

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
क्या समय रैना ने अमिताभ बच्चन के सामने रेखा पर मारा जोक? वायरल वीडियो देख चौंके लोग

समय रैना, भुवन बाम और तन्मय भट्ट और कामिया जानी केबीसी 16 में पहुंचे थे। एपिसोड के कई वीडियोज वायरल हैं। अब एक ऐसी क्लिप सामने आई है जिसे देखकर लोग हैरान हैं। दरअसल इसमें समय रैना अमिताभ बच्चन से रेखा पर मजाक करते दिख रहे हैं। कई लोग क्लिप पर लिख रहे हैं कि ये एडिटेड है और कई को ऐसा लग रहा है कि शो से यह सीन काट दिया गया है। यहां जानें क्या है इस वीडियो का सच।

समय ने रेखा पर मारा जोक?

वीडियो में दिख रहा है कि समय अमिताभ बच्चन से बोलते हैं, सर मैं आपको एक जोक सुना सकता हूं? बिग बी बोलते हैं, बिल्कुल सुना सकते हैं। फिर समय कहते हैं, सर आपमें और सर्कल में क्या कॉमन है? बिग बी बोलते हैं, क्या? समय जवाब देते हैं, आप दोनों के पास रेखा नहीं है। इस पर अमिताभ बच्चन और सारे लोग हंसने लगते हैं।

वीडियो पर कमेंट्स

यह वीडियो एडिटेड है। इसे आप ध्यान से देखेंगे तो समय और अमिताभ बच्चन के होठों के पास आपको क्लिप से छेड़छाड़ दिख जाएगी। इस पर लोगों के काफी सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, एडिटेड है, मैंने पूरा एपिसोड देखा था। एक ने लिखा है कि एपिसोड से ये सीन डिलीट कर दिया गया है। एक कमेंट है, एआई बस करो अब क्या करोगे। एक कमेंट है, एआई कुछ भी कर सकता है। एक ने लिखा है, अमिताभ जी एलेक्सा से... जहर वाली खीर की रेसिपी बताओ। एक और कमेंट है, ब्रो केबीसी से ऑफिशियली बैन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें