'सेलेब्रिटी मास्टर शेफ' का पहला सीजन जीता यह कंटेस्टेंट! रणवीर के चैलेंज में किया था तगड़ा कमबैक
- Celebrity Master Chef Winner: शुरू में किसी तरह कॉम्पटिशन में बने रहने की कोशिश करते दिखा यह सेलेब्रिटी इस सीजन की ट्रॉफी और प्राइज मनी जीतने में कामयाब रहा है। लेकिन क्या वाकई?

मास्टर शेफ के मेकर्स ने जब शो में सेलेब्रिटीज वाला तड़का लगाया तो टीआरपी का ग्राफ ऊपर जाता चला गया। फराह खान होस्टेड यह शो बीते कई हफ्तों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और अब हर कोई यह जानने को बेताब है कि फिनाले एपिसोड में किसने बाजी मारी? कई सेलेब्रिटीज के साथ शुरू हुआ यह सफर अब अपने अंत के काफी करीब है और गिनती के ही सिलेब्स शो में बचे हैं। हर फैन अपने चहेते कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहा है, लेकिन यहां जीत का फैसला वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट की अपनी काबिलियत के दम पर होगा।
अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने जीता मास्टर शेफ
तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और मिस्टर फैजू ने टॉप 5 में जगह बनाई है और अब इंडिया फोरम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि गौरव खन्ना ने इस कॉम्पटिशन का फाइनल राउंड जीतकर ट्रॉफी और प्राइज मनी दोनों अपने नाम कर ली हैं। अनुपमा सीरियल में लंबे वक्त तक गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया। गौरव की फैन फॉलोइंग का आलम यह था कि उनके शो छोड़ते ही इसकी टीआरपी का ग्राफ तेजी से नीचे आ गया था।
गौरव खन्ना ने किया था शो में तगड़ा कमबैक
लेकिन क्या गौरव खन्ना ने वाकई सेलेब्रिटी मास्टर शेफ का पहला सीजन जीत लिया है? इस सवाल का जवाब तो दर्शकों को एपिसोड की टेलिकास्ट के बाद ही मिलेगा। शुरू में गौरव कॉम्पटिशन में किसी तरह हाथ-पैर मारकर अपनी जगह बनाते नजर आए थे, लेकिन फिर शेफ रणवीर ब्रार की सीख पर चलते हुए उन्होंने शो में तगड़ा कमबैक किया। गौरव खन्ना ने शो में रणवीर ब्रार की सिगनेचर डिश को सबसे कमाल तरीके से कॉपी करके दिखाया था जिससे सभी शेफ उनसे इम्प्रेस हो गए थे।
सेलेब्रिटी मास्टर शेफ के इस सीजन के खिलाड़ी
सीजन की शुरुआत तेजस्वी प्रकाश, निक्की तम्बोली, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, ऊषा नाडकर्णी, राजीव अदतिया, कबिता सिंह, मिस्टर फैजू, अभिजीत सावंत, आएशा झुल्का और चंदन प्रभाकर जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ थी, जिन्हें शिकस्त देकर गौरव खन्ना फिनाले तक का सफर तय कर गए हैं, लेकिन क्या अनुपमा सीरियल के बाद अब वह फिर एक बार छोटे पर्दे पर अपनी अलग पहचान कायम कर पाएंगे? यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।