Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDalljiet Kaur Reveals Ex Husband Shalin Bhanot Has Not Reached Out Says He Is Not Interested To Know About His Son

दूसरी शादी टूटने के बीच एक्स पति शालीन भनोट पर दलजीत कौर ने कसा तंज, कहा- बेटे तक को…

दलजीत कौर ने शालीन भनोट पर तंज कसा है और कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि बेटे की लाइफ में क्या हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on

निखिल पटेल से अलग होने के बाद एक्ट्रेस दलजीत कौर काफी चर्चाओं में हैं। इस बीच, उन्होंने अपने पूर्व पति शालीन भनोट पर तंज कसा है। हाला ही में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दलजीत कौर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया था कि एक्ट्रेस को खराब समय के समय शालीन से कॉन्टैक्ट करना चाहिए। इस पर दिलजीत ने शालीन पर ही तंज कसा और कहा कि उन्हें बेटे तक की चिंता नहीं है।

मतलब नहीं बेटे के साथ क्या हुआ

दलजीत ने बताया कि शालीन ने अभी तक उन्हें न कोई मैसेज किया और न ही उन्हें कॉन्टैक्ट किया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस बात में दिलचस्पी है कि उनके बेटे के साथ क्या हुआ। वह जरूर काफी बिजी होंगे।'

शालीन पर दलजीत ने लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप

बता दें कि दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट के साथ हुई थी। दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल शो 'कुलवधू' के सेट पर हुई थी और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दिन-पर-दिन करीब होते गए। शालीन और दलजीत ने साल 2009 में शादी की थी, लेकिन 6 साल बाद 2015 में ही अलग भी हो गए। एक्ट्रेस ने अपने पूर्व पति पर घरेलू प्रताड़ना का आरोप लगाया था। दोनों के एक बेटा भी है, जिसका नाम जेडन है और वह इस समय दलजीत कौर के साथ ही रहता है। शालीन से अलग होने के बाद दलजीत ने निखिल पटेल से मार्च 2023 में शादी की थी।

10 महीने में टूटी दूसरी शादी

हालांकि, दलजीत और निखिल पटेल की भी शादी बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकी और 10 महीने के भीतर ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। इस साल की शुरुआत में दोनों ने तलाक के लिए भी केस दायर कर दिया। ई-टाइम्स से बात करते हुए निखिल ने कहा था कि इस साल की शुरुआत में दलजीत ने अपने बेटे के साथ केन्या जाने का फैसला किया था और फिर बाद में वापस भारत आईं। यह कारण बाद में दोनों के अलग होने की वजह भी बनी।

हाल ही में दलजीत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निखिल के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि निखिल ने उनके साथ चीटिंग की है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने निखिल पटेल के खिलाफ मुंबई के अगरीपाड़ा पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और 316 (2) के तहत निखिल के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें