धनश्री को सपोर्ट करने रियलिटी शो तक पहुंच गए थे युजवेंद्र चहल, ऐसी थी लव स्टोरी
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है। कोरोना काल में शुरू हुई इनकी अनोखी लव स्टोरी को खूब पसंद किया गया था। दोनों की मुलाकात ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और उसी साल युजवेंद्र चहल और धनश्री शादी के बंधन में बंध गए।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक लेने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक स्टार कपल एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम से एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर कपल की तरफ से अभी कोई अधिकारिक एलान नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि युजवेंद्र और धनश्री का तलाक तय है बस अधिकारिक एलान होना बाकी है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। डांस कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं धनश्री, युजवेंद्र की ऑनलाइन हुई मुलाकात कब प्यार और शादी में बदल गई। बात कोरोना काल यानी 2020 की है। क्रिकेटर ने अपने समय का सही इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन डांस क्लास ज्वाइन की थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात धनश्री से ही। डांस क्लासेस के वक्त दोनों के बीच अच्छी बातचीत और मजाक-मस्ती होती थी। युजवेंद्र ने उनके एनर्जेटिक और पॉजिटिव नेचर से काफी प्रभावित हुए थे।
दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और अगस्त में सगाई हुई और दिसंबर 2020 में शादी। गुरुग्राम में हुई ये एक ग्रैंड शादी थी जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
धनश्री ने हमेशा युजवेंद्र के क्रिकेट करियर को सपोर्ट किया है और उन्हें हर मैच के दौरान चीयर करती दिखीं हैं। वहीं, युजवेंद्र धनश्री के डांस करियर को बढ़ावा देने के लिए रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में तक जा पहुंचे थे। हालांकि, कपल को ट्रोल भी होना पड़ा। पिछले दिनों धनश्री की तस्वीरों को दूसरे कलाकारों के साथ वायरल भी किया गया था जिसपर कोरियोग्राफर ने सफाई पेश की थी। हालांकि, अब दोनों के तलाक की खबर ने इनके फैंस को निराश कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।