संभल में फिर चढ़ा पारा, गर्मी से परेशान रहे लोग
Sambhal News - जनपद में मौसम में बदलाव के बीच गर्मी ने परेशान किया। रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा। लोगों ने राहत के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लिया, लेकिन गर्मी कम नहीं हुई। समाजवादी पार्टी के...

जनपद में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। शनिवार को हल्की बूंदाबांदी से जहां लोगों को कुछ राहत मिली थी, वहीं रविवार को एक बार फिर गर्मी ने अपना असर दिखा दिया। सुबह से ही तेज धूप निकलने लगी और दोपहर होते-होते तापमान में वृद्धि देखने को मिली। रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्ययूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जनपद में तापमान अब धीरे धीरे बढ़ रहा है। रविवार को तेज धूप और उमस की वजह से लोग पसीने से तरबतर नजर आए। घरों से बाहर निकले लोगों ने ठंडे पेय पदार्थों जैसे शिकंजी, जूस, कुल्फी और आइसक्रीम का सहारा लिया, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें गर्मी से खास राहत नहीं मिल सकी।
दोपहर के समय गर्मी इतनी तेज हो गई कि बाजारों में भीड़-भाड़ कम हो गई। दुकानदारों ने भी गर्मी से राहत पाने के लिए शटर गिराकर आराम करना बेहतर समझा। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया था। गर्मी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या भी सामने आई। लो वोल्टेज के चलते पंखे और कूलर जैसे उपकरण भी ठीक से काम नहीं कर पाए। जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गईं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी। जिससे लोगों को गर्मी से और परेशानी उठानी पड़ सकती है। गर्मी से राहत देने के लिए बांटा शर्बत संभल। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सईद अख्तर ईसराईली ने रविवार की दोपहर में तेज गर्मी से राहत देने के लिए हिलाली सराया में राहगीरों को शर्बत बांटा। तेज धूप में लोगों ने शर्बत पीकर राहत की सांस ली। जिला सचिव ने कहा कि शहर के व्यापारी, उद्योगपति व समाजसेवी गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ठंडे पेयपदार्थों का वितरण करें। साथ ही गली मौहल्लों व घरों की छतों पर बेजुबान जानवरों व पक्षियों के लिए दाना पानी अवश्य रखें। जिससे गर्मी में वह भी अपनी प्यास बुझा सकें। यह बहुत ही सबाब का काम है। इस दौरान जाहिद हुसैन, जुनैद अंसारी, अनवर सईद, मौलाना अनस, वसीम , फैज, मोहम्मद अफसर, शमीम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।