Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCelebrity MasterChef Chandan Prabhakar becomes the first contestant to get evicted from the Cooking show

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से हुआ पहला एविक्शन, बाहर हुआ ये मजबूत कंटेस्टेंट, नाम सुन लगेगा झटका

  • 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो में सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि हाई-वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब शो का पहला एविक्शन हो गया है। कुकिंग शो से इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 07:39 AM
share Share
Follow Us on
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से हुआ पहला एविक्शन, बाहर हुआ ये मजबूत कंटेस्टेंट, नाम सुन लगेगा झटका

सेलिब्रिटी कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। इस शो में टीवी के कई फेमस स्टार्स एक्टिंग के बाद अब कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। शो के जजेस फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार भी उनकी डिसेस से इंप्रेस होते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस शो में सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि हाई-वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब शो का पहला एविक्शन हो गया है। कुकिंग शो से इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है।

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से पहला इविक्शन हो गया है। हाल ही में शो की शुरुआत फराह खान ने की, जिसमें उन्होंने बताया कि कबिता की टीम सुरक्षित है, जबकि तेजस्वी की टीम ने 'ब्लैक एप्रन चैलेंज' का सामना किया, जिससे वे डेंजर जोन में आ गए। तेजस्वी की टीम से निक्की तंबोली, उषा नादकर्णी, गौरव खन्ना, चंदन प्रभाकर और तेजस्वी प्रकाश खुद एलिमिनेशन के लिए डेंजर जोन में आ गए। इसके बाद जब निक्की की बार आई तो उन्होंने खुद कहा कि कबिता की टीम के कुछ सदस्य डेंजर जोन में होने के हकदार थे, लेकिन उन्हें केवल इसलिए बचा लिया गया, क्योंकि उन्होंने ग्रुप में परफॉर्म किया। उन्होंने खासतौर से राजीव अदातिया और अर्चना गौतम का नाम लिया। लेकिन ये दोनों निक्की की बात से सहमत नहीं थे। इसके बाद शो के दो कंटेस्टेंट तेजस्वी और चंदन प्रभाकर बॉटम 2 में आ गए। इन दोनों में आखिरी में चंदन प्रभाकर को बाहर होना पड़ा।

तेजस्वी ने कही ये बाद

शो के जज रणवीर बरार ने बताया कि वह बहुत कम अंतर से बच गई थी। तेजस्वी ने उस अनुभव को याद करते हुए कहा, 'दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक के पीता है।' उसने खुद को फिर कभी ब्लैक एप्रन जोन में न आने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें