अम्बेडकरनगर-स्वास्थ्य मेले का 3069 ने उठाया लाभ, कराया जांच और इलाज
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ, जिसमें 3069 लोगों ने लाभ उठाया। मेले में 102 चिकित्सक और 168 पैरा मेडिकल स्टाफ ने सेवा दी। 273 बच्चों, 1470 पुरुषों और 1326 महिलाओं...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। रविवार को हेल्थ विभाग की ओर से प्रथम सम्बर्धन इकाइयों (एफआरयू) से भी निचली स्वास्थ्य इकाई में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिले के सभी पीएचसी में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का 3069 ने लाभ उठाया। इसमें 273 बच्चे, 1470 पुरुष और 1326 महिलाएं शामिल रहीं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला चार शहरी और 25 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित हुआ, जिसमें जांच और इलाज कर दवाओं का वितरण किया गया। वहीं ऑपरेशन के लिए 26 मरीज चिन्हित कर सर्जरी के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। डिप्टी सीएमओ और मेले के नोडल डॉ संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 102 चिकित्सक और 168 पैरा मेडिकल स्टॉफ ने सेवा दी।
48 बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने सहयोग किया। कई पीएचसी का नोडल ने निरीक्षण किया। आशाओं को परिवार नियोजन के प्रति महिलाओं को जागरूक करने तथा मेले में लाकर परिवार नियोजन की अस्थाई सेवा देने का आदेश दिया। मेले में 19 आंख के, 116 बुखार के, 39 बुखार के, 120 लीवर के, 172 सांस के, 98 गैस्ट्रो के, 22 डायबटिज के, 58 एनीमिया रोगियों का इलाज हुआ। अन्य रोग के 198 मरीजों का उपचार हुआ। वहीं 38 को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।