अम्बेडकरनगर-झीलों, वेटलैंडों व जल स्रोतों को विकसित किया जाएगा: डीएम
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में झीलों, वेटलैंडों और जल स्रोतों के विकास के लिए बैठक आयोजित की गई। दरवन झील का 18 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जिसे अक्टूबर तक पूरा किया जाएगा।...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले की झीलों, वेटलैंडों एवं जल स्रोतों के विकास के लिए जिलाधिकरी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में दरवन झील, पुंथर लेक, भदौना तालाब के विकास कार्य सहित वेटलैंडों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में यूपीपीसीएल कार्यदायी संस्था ने अवगत कराया कि दरवन झील के फेस-1 का 18 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य को अक्तूबर माह तक पूरा करा लिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त कार्यों को गुणवत्तापूण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दरवन झील को इकोटूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव को शासन में भेजने का निर्देश दिए।
पुंथर लेक को इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अगामी 15 दिनों में परियोजना का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 193 वेटलैंड स्थित हैं, जिनमें से 160 वेटलैंडों की भूमि का सीमांकन किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रथम चरण में 10 से 12 वेटलैंडों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील जलालपुर में स्थित कबिरहा जंगल क्षेत्र को संरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए कार्य करने तथा जनपद में एक नये डियर पार्क बनाने का प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ आंनद कुमार शुक्ल, डीएफओ, परियोजना अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इनसेट फै मिली आईडी का कार्य पूरा करें सीएम डैशबोर्ड के तहत फैमिली आईडी बनाए जाने की प्रगति एवं कार्य योजना से संबंधित बैठक में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने कहा कि जिन परिवारों का राशन बना है उन्हें चिन्हित कर शेष परिवारों की फैमिली आईडी बनाने कार्य शीघ्र ही पूरा करें। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर बीएलओ व लेखपाल से इसमें सहयोग करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि जिले में राशनकार्ड से वंचित परिवारों की पहचान अब फैमिली आईडी से होगी। वहीं राशनकार्ड धारकों के लिए उनका राशनकार्ड ही फैमिली आईडी मानी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।