Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Eisha Singh Mother Angry On Shalin Bhanot For Support Vivian DSena And Karan Veer Mehra Video Viral

Bigg Boss 18: शालीन भनोट ने दिया ईशा को धोखा! अपनी दोस्त को छोड़ इसके लिए की वोट अपील

  • बीते दिनों शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हुई हैं। फिलहाल अभी शो के उनके टॉप 5 कंटेस्टेंट नहीं मिले हैं। अब देखना ये है कि शिल्पा के बाद किसका नाम एविक्शन लिस्ट में आता है। इसी बीच अब ईशा सिंह की मां का एक इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम यानी फिनाले वीक में पहुंच चुका है। इस शो में अब छह लोग ही बचे हैं। बीते दिनों शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हुई हैं। फिलहाल अभी शो के उनके टॉप 5 कंटेस्टेंट नहीं मिले हैं। अब देखना ये है कि शिल्पा के बाद किसका नाम एविक्शन लिस्ट में आता है। इसी बीच अब ईशा सिंह की मां का एक इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ईशा की मां कहीं न कहीं उनकी बेटी के खास दोस्त शालीन भनोट पर अपनी नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं।

मीडिया देख रही हूं या किसी का पीआर देख रही हूं

बिग बॉस 18 में ईशा सिंह लगातार अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनका नाम पहले जहां शो के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा संग जुड़ता नजर आया। वहीं, कुछ ही दिनों बाद ही ईशा का नाम शालीन भनोट संग खूब चर्चा आया। ऐसे में अब ईशा की मां ने बॉलीवुड स्पाई को अपना इंटरव्यू दिया, जिसका वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस दौरान वो कहती हैं, 'मैंने हमेशा से सुना था मीडिया बहुत निष्पक्ष होती है, बचपन से सुनती आ रही हूं। कई बार मुझे ऐसा लगा कि मैं मीडिया देख रही हूं या किसी का पीआर देख रही हूं।'

शालीन ने अपनी ही दोस्त ईशा को दिया धोखा!

ईशा की मां ने आगे कहा, 'मुझे बहुत तकलीफ हुई, बहुत तकलीफ। वैसे तो ईशू (ईशा) का बहुत अच्छा दोस्त है शालीन, लेकिन अगर वो वोट अपील विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के लिए कर रहा है तो क्या ही कर सकते हैं। देखिए मैं सवाल किसी से नहीं करती। मैं चाहूं तो मैं भी शालीन को फोन करके पूछूं कि उसके लिए वोट अलीप क्यों नहीं किया। मैंने देखा कि ईशा का विवियन के साथ इतना क्लोज बॉन्ड नहीं था। वो विवियन को दोस्त बोलती है, लेकिन एक रिस्पेट का लाइन था। सेम यही उसका सेट पर भी रहता है।' ईशा की मां के इस बयान से साफ है कि उन्हें शालीन की इस हरकत पर काफी नाराजगी है।

ये भी पढ़ें:बॉक्स ऑफिस पर निकला 'गेम चेंजर' का दम, बजट निकाल पाना होगा मुश्किल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें