CEO Vinod Singh Gunjiyal Urges Political Parties to Increase Participation in Booth Level Agents Appointment बीएलए की नियुक्ति में भागीदारी बढ़ाएं दल : सीईओ, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCEO Vinod Singh Gunjiyal Urges Political Parties to Increase Participation in Booth Level Agents Appointment

बीएलए की नियुक्ति में भागीदारी बढ़ाएं दल : सीईओ

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति में भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कम संख्या के कारण बीएलए की नियुक्ति जरूरी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
बीएलए की नियुक्ति में भागीदारी बढ़ाएं दल : सीईओ

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की नियुक्ति में राजनीतिक दलों से भागीदारी बढ़ाने की अपील की है। मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बीएलए की नियुक्ति की जानी है, लेकिन अभी तक इनकी संख्या बहुत कम है। उन्होंने अनुरोध किया कि जहां-जहां बीएलए की नियुक्ति नहीं हुई है, वहां इनकी नियुक्ति जल्द की जाए। साथ ही पटना में 10 मई से शुरू हुए बीएलए प्रशिक्षण में भी उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनकी भागीदारी का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि बिहार में मतदान प्रतिशत देश में सबसे कम है। इसे बढ़ाने के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा वोटिंग के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। सीईओ ने दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए ‘होम वोटिंग की सुविधा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। बैठक में वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, केवाईसी एप और वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की उपयोगिता और महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया गया। बैठक में आप से उमा दफ्तुआर, सीपीआई (मार्क्सवादी) से सर्वोदय शर्मा व अशोक मिश्र, कांग्रेस से ब्रजेश प्रसाद मुनन, जदयू से अनिल प्रसाद हेगड़े, रालोजपा से राजेंद्र विश्वकर्मा, लोजपा (रामविलास) से डॉ. अजय व मनीशंकर मिश्रा, राजद से मुकुंद सिंह, चितरंजन गगन व गगन कुमार और सीपीआई (एमएल) से कुमार परवेज शामिल हुए। बैठक में निर्वाचन विभाग के अपर सचिव माधव कुमार सिंह एवं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।