Coaching Center Operator Anirudh Chaudhary Found Dead Gunshot Wound and Suspected Murder Investigation कोचिंग सेंटर संचालक की मौत प्रकरण में पुलिस ने नहर से ढूंढ निकाला पिस्टल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCoaching Center Operator Anirudh Chaudhary Found Dead Gunshot Wound and Suspected Murder Investigation

कोचिंग सेंटर संचालक की मौत प्रकरण में पुलिस ने नहर से ढूंढ निकाला पिस्टल

Muzaffar-nagar News - कोचिंग सेंटर संचालक की मौत प्रकरण में पुलिस ने नहर से ढूंढ निकाला पिस्टल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 13 May 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
कोचिंग सेंटर संचालक की मौत प्रकरण में पुलिस ने नहर से ढूंढ निकाला पिस्टल

भोपा क्षेत्र के कोचिंग सेंटर संचालक की मौत प्रकरण में जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गोली लगने का घाव का मामला सामने आया था, वहीं मंगलवार को पुलिस ने गंग नहर से पिस्टल भी ढूंढ निकाला है। पुलिस ने गंगनहर से पिस्टल को बरामद कर व मृतक द्वारा बनाई गयी वीडियो से आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट कर दिया। उधर परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए भोपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर निवासी अनिरुद्ध उर्फ अन्नू चौधरी का शव बीते रविवार की शाम क्षेत्र की गंग नहर से बरामद हुआ था।सोमवार

को पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मे गोली का घाव मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस द्वारा मृतक के तहेरे भाई अक्षय सहरावत की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने गोताखोर टीम को पिस्टल की तलाश मे उस स्थान के पास नहर मे भेज दिया।जहां बीते पांच मई की शाम मृतक का सामान बरामद हुआ था। घंटो की कड़ी मशककत के बाद गौतखोरों ने 32 बोर के एक देसी पिस्टल को नहर से ढूंढ निकाला। पिस्टल में एक गोली भी पड़ी मिली। बरामद पिस्टल को फॉरेसिक टीम द्वारा जांच के लिए भेज दिया गया। कथित आत्महत्या करने वाले स्थान के पास से पिस्टल बरामद होने पर पुलिस ने अन्नू द्वारा आत्महत्या कर लेना माना। किन्तु परिजन हत्या होने को लेकर घंटों तक थाने पर मौजूद रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया की मृतक अन्नू चौधरी के मोबाइल फोन में मिली वीडियो की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।