Game Changer BO Day 6: बॉक्स ऑफिस पर निकला 'गेम चेंजर' का दम, बजट निकाल पाना होगा मुश्किल
- 'गेम चेंजर' ने पहले ही दिन अपनी कमाई से हर किसी को हैरान किया था। इस फिल्म के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की
साउथ सुपरस्टार राम चरण की एक्शन ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' को रिलीज हुए आज 6 दिन हो गए हैं। इस फिल्म ने 10 जनवरी को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की थी। पहले ही दिन 'गेम चेंजर' ने अपनी कमाई से हर किसी को हैरान किया था। इस फिल्म के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, लेकिन अब ये पूरी तरह से ठंडी पड़ती नजर आ रही हैं। इसी बीच अब 'गेम चेंजर' के छठवें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं राम चरण और कियारा की फिल्म ने बुधवार को कितनी कमाई की।
दिन पर दिन सुस्त पड़ रही है 'गेम चेंजर'
'गेम चेंजर' में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या लीड रोल में हैं। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई। 350 करोड़ के बजट में बनी 'गेम चेंजर' ने ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई की थी। फिल्म की कमाई की स्पीड देखकर लगा था कि ये फिल्म जल्द ही अपना बजट निकाल लेगी, लेकिन महज 6 दिनों में ही इसकी हालत पस्त पड़ती नजर आ रही है। हर दिन इसका कलेक्शन घटता जा रहा है। राम चरण की 'गेम चेंजर' ने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब 'गेम चेंजर' के बुधवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 6वें दिन इसने 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 112.65 करोड़ हो गया है।
डे वाइज देखें गेम चेंजर का कलेक्शन
1 डे- 51 करोड़
2 डे- 21.6 करोड़
3 डे- 15.9 करोड़
4 डे- 7.65 करोड़
5 डे- 10 करोड़
6 डे- 6.50 करोड़
टोटल कलेक्शन- 112.65 करोड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।