सिंगर यशराज मुखते को 'रसोड़े में कौन था' वीडियो बनाने का ऐसे मिला था आइडिया, खुद खोला राज
टीवी के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' के एक सीन को म्यूजिकल ट्विस्ट देते हुए यशराज मुखते ने मैशअप सॉन्ग बना दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। वीडियो की पॉपुलैरिटी का आलम...
टीवी के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' के एक सीन को म्यूजिकल ट्विस्ट देते हुए यशराज मुखते ने मैशअप सॉन्ग बना दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। वीडियो की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि लोगों की जुबां पर 'खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया, चढ़ा दिया' लाइन चढ़ गई है। यशराज मुखते ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कोकिलाबेन, राशी और गोपी बहू के सीन को मजेदार बनाने वाले वीडियो को लेकर खुलकर चर्चा की। इतनी ही नहीं उन्होंने बताया कि शो में 'कोकिलाबेन' का रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस रूपल पटेल ने उन्हें फोन भी किया।
यशराज ने वीडियो को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को लेकर कहा, 'मैं विश्वास नहीं कर सकता कि ऐसा हुआ है। मुझे सबसे अच्छा तब लगा,जब रूपल पटेल (कोकिलाबेन) ने फोन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें वीडियो बहुत पसंद आया कि उन्हें फोन करना ही पड़ा। उन्होंने मुझे करीब 10 मिनट तक बात की। मेरा दिन बन गया।'
अपने 'पहले प्यार' के पास वापस लौटीं सारा अली खान, शेयर की फोटो
इस वीडियो को बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं किसी और के लिए एक गाना बना रहा था। लेकिन मैंने ऐसा कुछ भी सोचा नहीं था। तभी मैंने सोशल मीडिया पर इस क्लिप को देखा और इसमें कुछ बीट्स को जोड़ा, सिर्फ मनोरंजन के लिए। मैंने इसके वायरल होने की कभी उम्मीद नहीं की थी।'
यशराज मुखते के इस रैप वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स राजकुमार राव, तापसी पन्नू और वरुण धवन समेत कई सितारों ने भी तारीफ की है। रैप वीडियो वायरल होने के बाद पॉपुलैरिटी बढ़ने को लेकर यशराज ने कहा, 'पिछले महीने तक मैं अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा था और अब अचानक कुछ ही दिनों में मेरे YouTube पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं। मैंने भविष्य में 5-6 वर्षों में होने की उम्मीद की थी, जहां मैं अभी हूं। मुझे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और खूब मैसेज आ रहे हैं।'
सनी लियोनी कोलकाता के जाने-माने कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉपर! एक्ट्रेस ने भी कुछ यूं ली चुटकी
यशराज ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड के कई निर्माताओं ने भी मैसेज कर बधाई दी है। इस लिस्ट में उनके पसंदीदा अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल हैं। क्या उन्हें अभी तक कोई बॉलीवुड ऑफर मिला है? के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं इस समय मेरे काम आने वाली हर चीज पर काम करने को तैयार हूँ। सिंगिंग, प्रोडक्शन वर्क, मिक्सिंग वीडियोज। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करता रहूंगा।'
औरंगाबाद के यशराज का एक इंजीनियर से लेकर कंपोजर-प्रोडयूसर तक का सफर काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें तीन साल की उम्र से ही पिता के साथ सिंगिंग शुरू कर दी थी। मुखते ने कहा, 'मेरे पिता वास्तव में अच्छा गाते हैं, इसलिए मैंने उनसे सीखा है। मैं गिटार और कीबोर्ड बजाता हूं। मैंने सिर्फ अपनी मां को खुश करने के लिए इंजीनियरिंग की। बाद में मैंने एक म्यूजिक स्टूडियो खोला। जहां अब मैं करीब एक दिन में 12 घंटे काम करता हूं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।