Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़OMG 2 Actor Pankaj Tripathi On Sex Education Conversations With Daughter

OMG 2: क्या पकंज त्रिपाठी देते हैं बेटी को Sex Education पर ज्ञान? बोले- परिवार में इस विषय पर...

OMG 2: 'ओएमजी 2' कल यानी शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले अभिनेता पकंज त्रिपाठी ने सेक्स एजुकेशन पर क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Aug 2023 10:27 AM
share Share

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओएमजी 2' रिलीज होने के लिए पूरी तरफ तैयार है। अमित राय के निर्देशन में बनी 'ओएमजी 2' सनी देओल की 'गदर 2' के साथ 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जहां 'गदर 2' की कहानी 1971 में हुए हिंदुस्तान-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। वहीं 'ओएमजी 2' में सेक्स एजुकेशन पर बात की गई है। फिल्म के जरिए ये समझाने की कोशिश की गई है कि बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन कितनी जरूरी है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान 'ओएमजी 2' के एक्टर पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपनी बेटी से इस विषय पर बात की है? आइए जानते हैं अभिनेता का जवाब।

सेक्स एजुकेशन पर बातचीत.... - पकंज त्रिपाठी
फिल्म में कांति शरण मुद्गल की भूमिका निभाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने सेक्स एजुकेशन पर बात की। पंकज त्रिपाठी ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमारे समाज में सेक्स के ऊपर कोई बात ही नहीं करता है। सेक्स एजुकेशन पर कोई चर्चा नहीं करता है। ये गलत है। बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन बहुत जरूरी है।' पंकज त्रिपाठी ने बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वह अपनी बेटी के साथ इस बारे में खुलकर बात करते हैं। अभिनेता ने कहा, "आमतौर पर भारतीय परिवारों में सेक्स एजुकेशन पर कोई बातचीत नहीं होती है। लेकिन, ये सही नहीं है। बात तो करनी पड़ेगी। मैं खुद अपनी बेटी के साथ इस विषय पर चर्चा करता हूं। हम दोस्त हैं और मैं दोस्त बनकर उसे इस विषय का ज्ञान देता हूं। सही और गलत का फर्क समझाता हूं।"

फिल्म में ऐसा है पंकज त्रिपाठी का किरदार
अपकमिंग फिल्म 'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं पकंज त्रिपाठी, कांति शरण मुद्गल के किरदार में दिखाई देंगे। ट्रेलर के हिसाब से सेक्स एजुकेशन न मिलने की वजह से कांति शरण का बेटा गलत काम कर बैठता है। ऐसे में कांति शरण भगवान से मदद मांगता है और फिर अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाता है। वह कोर्ट में स्कूल पर सवाल उठाता है। अब इस लड़ाई में जीत किसकी होती है ये तो फिल्म  देखने के बाद ही पता चलेगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें