Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNDMC Launches 10-Day Workshop for School Children Focused on Self-Reliance and Cultural Vibrancy
दस दिन की कार्यशाला में बच्चे सीखेंगे हुनर
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने स्कूलों के बच्चों के लिए 10 दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की है। इस कार्यशाला का उद्घाटन नवयुग स्कूल सरोजिनी नगर में किया गया। एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यशाला...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 09:42 PM

नई दिल्ली, प्र.सं.। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने स्कूलों के बच्चों के लिए दस दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की है। शुक्रवार को नवयुग स्कूल सरोजिनी नगर में कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने के तहत एक आत्मनिर्भर और सांस्कृतिक रूप से जीवंत कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस दौरान कला के माध्यम से खोज, सृजन और विकास के अलग-अलग हुनर बच्चे सीखेंगे। 16 तारीख से शुरू हुई कार्यशाला 25 मई तक चलेगी। इसमें पंचतंत्र की कहानियों पर आधारित सत्र भी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।