विराट-धोनी नहीं, इस इंडियन प्लेयर के जबरा फैन हैं अमिताभ बच्चन, कहा- 'जब वो शुरू करते हैं तो बस...'
अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' इन दिनों दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। केबीसी का हर एपिसोड काफी दिलचस्प रहता है। इसी बीच अब उन्होंने इस क्रिकेटर के तारीफ के पुल बांधे हैं

Amitabh Bachchan on Rohit Sharma: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो की असली जान बिग बी ही हैं। उनका खास अंदाज इस शो को और भी दिलचस्प बनाता है। केबीसी का सीजन 15 शुरू होने के साथ ही चर्चा में बना हुआ है। केबीसी 15 का लेटेस्ट एपिसोड काफी खास रहा। शो में आशिकाना अरोड़ा नाम के कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठे। उन्होंने लाइफ लाइन का प्रयोग करने के बाद भी 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और गेम क्विट कर दिया। उनके बाद हॉट सीट पर बिग बी के साथ नया खिलाड़ी बैठा। खेल के दौरान महानायक एक इंडियन क्रिकेटर की तारीफ के पुल बांधते दिखे। चलिए जानते हैं कौन हैं वो?
इस इंडियन क्रिकेटर के फैन हैं बिग बी
कौन बनेगा करोड़पति 15 के हालिया एपिसोड में बिग बी हमेशा की तरह खेल के साथ ही कंटेस्टेंट संग बातचीत करते नजर आए। अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के साथ गेम शुरू करते हैं और 10 हजार के सवाल पर पूछते हैं वह कौन-सा भारतीय खिलाड़ी है जिसने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसका सही जवाब था रोहित शर्मा। बस फिर क्या था बिग बी, रोहित शर्मा की तारीफ के पुल बांधना शुरू कर देते हैं। वह कहते हैं- 'अद्भुत खिलाड़ी है सर मारना शुरू करते हैं तो बस...'।
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' रिलीज हुई है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन लीड रोल में हैं। मूवी बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई जितनी उम्मीद की गई थी। गणपत 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु में रिलीज हुई है। इसके अलावा अपकमिंग मूवी की बात करें तो वह प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे। ये मूवी 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'सेक्शन 84' फिल्म में भी दिखेंगे। इसमें उनके साथ डायना पेंटी, निम्रत कौर और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में होगी। यही नहीं, बिग बी 'तेरा यार हूं मैं' नाम की फिल्म भी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।