2023 की टॉप 5 एडवांस बुकिंग फिल्में: तीसरे नंबर पर जवान, लिस्ट में नहीं डंकी, जानें सालार का भी हाल
Highest Opening Day Advance Booking: प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' को तगड़ी एडवांस बुकिंग मिली है। इस रिपोर्ट में जानें 2023 की सबसे अधिक एडवांस बुकिंग वाली टॉप 5 फिल्में।
Highest Opening Day Advance Booking Gross For 2023: बीते दिन जहां शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म डंकी रिलीज हुई तो वहीं आज सिनेमाघरों में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' रिलीज हो गई है।दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में तगड़ा क्रेज है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सालार तूफान मचाती दिख रही है। प्रभास की सालार इस साल की सबसे अधिक एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बन गई है, जबकि डंकी के पहले दिन का कलेक्शन भी सालार की सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही काफी दूर है। जानें इस साल की टॉप 5 एडवांस बुकिंग वाली फिल्मों के बारे में...
सबसे अधिक एडवांस बुकिंग वाली 5 फिल्में
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में सबसे अधिक ग्रॉस एडवांस बुकिंग वाली फिल्म का रिकॉर्ड सालार के नाम हो गया है। 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' की एडवांस बुकिंग 48.94 करोड़ रुपये की हुई है। वहीं टॉप 5 में शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान शामिल हैं लेकिन दूर दूर तक डंकी नहीं है। देखें टॉप 5 की लिस्ट...
1. सालार: 48.94 करोड़ रुपये
2. लियो: 46.36 करोड़ रुपये
3. जवान: 40.75 करोड़ रुपये
4. एनिमल: 33.97 करोड़ रुपये
5. पठान: 32.01 करोड़ रुपये
सालार 2 के लिए दर्शक एक्साइटिड
बता दें कि वहीं फिल्म के पोस्ट क्रेडिट में सालार 2 का भी ऐलान हो गया है। 'सालार: पार्ट 2- शौर्यांगा पर्वम' (Salaar Part 2 Shouryaanga Parvam) में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन आमने सामने हो सकते हैं। वहीं बात एडवांस बुकिंग की करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 2238346 टिकट बिक चुके हैं और 48.49 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस में ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं हैं।