संजय दत्त के कहने पर सुनील शेट्टी की हुई थी 'हेरा फेरी' में एंट्री, फिल्म से हटा रंभा-अक्षय कुमार का ये गाना
Bollywood Trivia: बॉलीवुड ट्रिविया में आज बात फिल्म हेरा फेरी की। 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) लीड रोल में है।

Bollywood Trivia: हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें कल्ट क्लासिक कहा जाता है और इस लिस्ट में फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) का भी नाम शामिल है। प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म हेरा फेरी, साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की तिकड़ी ने मैजिक किया था। वहीं ओम पुरी, तबू और गुलशन ग्रोवर आदि ने भी दर्शकों का दिल जीता था। बॉलीवुड ट्रिविया में आज बात 'हेरा फेरी' की करते हैं।
- हेरा फेरी, साल 2000 में रिलीज हुई थी, जबकि 1999 में कारतूस की रिलीज से पहले फिल्म का ऐलान हुआ था। उस वक्त इस फिल्म का नाम रफ्तार रखा गया था। वहीं फिल्म की कास्ट में अक्षय कुमार, संजय दत्त, परेश रावल और करिश्मा कपूर थे।
- बता दें कि सुनील शेट्टी का रोल पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था। लेकिन संजय ये फिल्म नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें उस वक्त हर दिन कोर्ट जाना पड़ता था और वो सिर्फ रात में ही शूटिंग कर सकते थे। संजय ने फिरोज नाडियाडवाला से कहा था कि कारतूस के बाद वो कुछ वक्त तक कोई फिल्म नहीं करेंगे। वहीं सुनील का नाम संजय ने ही सजेस्ट किया था।
- इस फिल्म में पहली बार प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी बनाई थी। वहीं इसके बाद ये तीनों कई और फिल्मों में साथ नजर आए।
- साल 1995 में गोविंदा भी एक फिल्म पर काम कर रहे थे, जिसका नाम हेरा फेरी थी। फिल्म में गोविंदा के साथ ही अयुब खान, हरीश, मोनिका बेदी, सुरेश ओबेरॉय थे। फिल्म के निर्देशक लॉरेंस डिसूजा था। लेकिन ये फिल्म डिब्बा बंद हो गई।
- बता दें कि हिंदी सिनेमा की ये कल्ट क्लासिक फिल्म, असल में मलयालम फिल्म 'रामजी राव स्पीकिंग' की रीमेक है।
- 80 और 90 के दशक में परेश रावल ने काफी निगेटिव रोल्स किए थे, लेकिन इस फिल्म में उनकी कॉमेडी को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि बाद में उन्होंने निगेटिव रोल्स करना करीब करीब बंद ही कर दिया।
- फिल्म में रवीना टंडन का आइटम सॉन्ग होना था, लेकिन बाद में नम्रता शिरोड़कर ने उन्हें रिप्लेस कर दिया। ये आइटम सॉन्ग 'तुन तुनक' है।
- फिल्म का 'मुझसे मिलती है' गाना, रंभा और अक्षय कुमार पर शूट किया गया था। इस गाने के प्रोमो भी रिलीज हुए थे, लेकिन फिल्म के फाइनल कट में इसे हटा दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।