Animal Box Office: 500 करोड़ के पार हुई एनिमल, 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानें टोटल कलेक्शन
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा बॉबी देओल की एक्टिंग ने सभी को सरप्राइज कर दिया।

Animal Box Office Collection Day 17: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन से भरपूर ये फिल्म हिंदी भाषा के साथ अन्य भाषाओं में भी धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने अब तक कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। वीकेंड में एनिमल ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। वहीं, अब रविवार को फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। आइए जानते हैं कि 17वें दिन ने फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।
500 करोड़ क्लब में शामिल हुई एनिमल
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की कमाई में बीते दिनों भले हर कमी आई थी, लेकिन वीकेंड में इसने फिर से अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। बता दें कि 17वें दिन यानी रविवार के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' ने 17वें दिन 10.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही ये फिल्म अब 'एनिमल' 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। ये आंकड़े सही रहे तो मूवी का कुल कलेक्शन अब 508.47 करोड़ रुपये हो गया। फाइल आंकड़ों के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद की जा रही है कि फाइनल आंकड़े बेहतर हो सकते हैं।
डे वाइज देखें एनिमल का कलेक्शन
पहला दिन: 63.8 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 66.27 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 71.46 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 43.96 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 37.47 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 30.39 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 24.23 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 22.95 करोड़ रुपये
नवां दिन: 34.74 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 36 करोड़ रुपये
11वें दिन: 13.85 करोड़ रुपये
12वें दिन: 12.72 करोड़ रुपये
13वें दिन: 10.25 करोड़ रुपये
14वें दिन: 8.75 करोड़ रुपये
15वें दिन: 8.3 करोड़ रुपये
16वें दिन: 12.8 करोड़ रुपये
17वें दिन: 10.53 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 508.47 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।